रॉकेट की तरह उड़ रहा ₹3 से सस्ता ये छोटू शेयर, 49 सेशन से बैक टू बैक अपर सर्किट, बनाया नया 52 वीक हाई
IT और डिजिटल मार्केटिंग की कंपनी Avance Technologies Ltd. के शेयर उड़ान भर रहे हैं. इसमें 49 सेशन से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. आज भी ये सिलसिला जारी रहा. इसने 52 वीक का नया हाई बनाया है. तो क्यों आई इसके शेयरों में तेजी जानें वजह.

Avance Technologies share price: IT और डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र की उभरती कंपनी Avance Technologies Ltd. ने शेयर बाजार में धूम मचा रखी है. इसके शेयरों में 49 दिन से बैक टू बैक अपर सर्किट लग रहा है. 3 रुपये से सस्ते इस छोटू शेयर में 22 सितंबर को अपर सर्किट लगते ही नया ऑल टाइम हाई बनाया था. वहीं 23 सितंबर को भी शेयर में अपर सर्किट लगा. जिससे शेयर बढ़कर ₹2.58 पर ट्रेड पर पहुंच गया, इसी के साथ इसने 52 वीक का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
कंपनी के शेयरों में तेजी कई कारणाें से देखने को मिल रही है. एक तो कंपनी कारोबार के विस्तार के लिए राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने की तैयारी कर रही है. साथ ही B2B ओवरस्टॉक मार्केटप्लेस में एंट्री के लिए नया अधिग्रहण करने जा रही है. 22 सितंबर को बोर्ड की मीटिंग हुई जिसमें 41वीं वार्षिक सामान्य सभा में प्रस्तावों पर वोट देने के लिए 26 सितंबर से ई वोटिंग शुरू होने की जानकारी दी गई.
अपर सर्किट की लगी बहार
Avance Technologies के शेयरों में लगातार 49 दिन से अपर सर्किट लग रहा है. मंगलवार यानी 23 सितंबर को इसके शेयर 2.58 रुपये पर खुले थे. खुलते ही इसमें अपर सर्किट लग गया. इससे पहले 22 अगस्त को इसके शेयर 2 फीसदी अपर सर्किट के साथ 2.53 रुपये पर पहुंच गए थे.
मल्टीबैगर रिटर्न
Avance Technologies के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. इसके शेयर एक हफ्ते में लगभग 9 फीसदी और एक महीने में 40 फीसदी चढ़े हैं. 6 महीने में इसने 283 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल में इसने 6070 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है.
₹49.90 करोड़ जुटाएगी कंपनी
कंपनी के बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ₹49.90 करोड़ तक का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है. यह रकम राइट्स इश्यू के जरिए मौजूदा शेयरहोल्डर्स को फुली पेड-अप इक्विटी शेयर जारी कर के जुटाई जाएगी. यह कदम कंपनी के विस्तार और तकनीकी विकास को गति देने के लिए उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: इस डिफेंस कंपनी ने थाइलैंड से मिलाया हाथ, भारत में 100% नॉन चाइनीज ड्रोन बनाने का प्लान, शेयर पर रखें नजर
Excess2Sell का करेगा अधिग्रहण
Avance Technologies ने हाल ही में एक नॉन-बाइंडिंग एग्रीमेंट साइन किया है, जिसके तहत वह भारत की B2B ओवरस्टॉक मार्केटप्लेस Excess2Sell.com का अधिग्रहण करने जा रही है. यह सौदा कंपनी के लिए ओवरस्टॉक इन्वेंटरी मार्केट में प्रवेश का रास्ता खोलेगा. इस अधिग्रहण के जरिए कंपनी मैन्युफैक्चरर्स, होलसेलर्स और रिटेलर्स को स्मार्ट प्राइसिंग और रियल-टाइम इनसाइट्स जैसी टेक्नोलॉजी से लैस करेगी, जिससे उनकी अनबिकी इन्वेंट्री की रिकवरी वैल्यू को बेहतर किया जा सके.
मजबूत वित्तीय स्थिति
Avance Technologies ने FY25 में ₹172 करोड़ की नेट सेल्स और ₹5 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹501 करोड़ है, जो इसकी ग्रोथ की संभावनाओं को दर्शाता है. इसके अलावा ये दिग्गज कंपनियों जैसे Tata Tele, Reliance और FDC को सर्विस देती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

2764% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके इस डिफेंस स्टॉक ने फिर लगाई छलांग, बोर्ड ने 2107194 इक्विटी शेयर किए अलॉट

2 सेमीकंडक्टर शेयरों का महामुकाबला; Acutaas Chemicals Vs Moschip Tech; जानें कौन है कमाऊपूत

Swiggy या Zomato पर दांव लगाने से पहले जानें ये 5 ट्रिगर प्वाइंट, GST 2.0 से बदला बाजार, अब यहां मौका
