Swiggy या Zomato पर दांव लगाने से पहले जानें ये 5 ट्रिगर प्वाइंट, GST 2.0 से बदला बाजार, अब यहां मौका

भारत में क्विक कॉमर्स उद्योग का तेजी से विस्तार हो रहा है. बैंक ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकिट कम्पटीशन में सबसे आगे है और उसके बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की उम्मीद है. फूड डिलीवरी की ग्रोथ बेहतर हो रही है. निवेशकों के लिए, जोमैटो को और स्विगी को रेटिंग दी है.

Swiggy Vs Zomato: कहां लगाएं पैसा? Image Credit: Canva/ Money9

Swiggy Vs Zomato: भारत में क्विक कॉमर्स उद्योग तेजी से विस्तार कर रहा है, जिसमें जोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियां अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र के प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही खास हो गए हैं. अब ग्राहक किराने का सामान से लेकर पर्सनल हेल्थकेयर प्रोडक्ट और खाने-पीने तक की हर आवश्यकता के लिए दुकानों का रुख करने के बजाय इन ऐप्स के माध्यम से ऑर्डर देना पसंद कर रहे हैं. 10-मिनट डिलीवरी जैसी सुविधाएं इसे और अधिक आकर्षक बनाती हैं.

22 सितंबर से GST दरों में की गई कटौती का लाभ अब इन कंपनियों को भी मिलेगा, जो निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण मौका पैदा करता है. शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बड़ा सवाल यह है कि जीएसटी 2.0 से मिले प्रोत्साहन और वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले, उन्हें स्विगी या जोमैटो में से किस पर दांव लगाना चाहिए. NDTV Profit की रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज ने निवेश का फैसला लेने से पहले ध्यान देने वाले पांच प्रमुख फैक्टर बताए हैं.

Swiggy Vs Zomato: कहां लगाएं पैसा?

यह भी पढ़ें: आज से खुल रहा इस डिजिटल टेक्‍सटाइल कंपनी का IPO, 23% भागा GMP, सूरत से अमृतसर तक कारोबार, दांव से पहले जान लें ये बातें

आधे बाजार पर ब्लिंकिट का कब्जा

क्विक कॉमर्स मार्केट में पिछले 3-4 महीनों से कम्पटीशन कम हो गई है. इसलिए इसका फायदा ब्लिंकिट और इंस्टामार्ट को मिलेगा. इंस्टामार्ट और जोमैटो अब EBITDA सुधारने पर ध्यान दे रहे हैं. डिमांड हाई होने की वजह से ब्लिंकिट और इंस्टामार्ट के लिए NMV/GMV में मजबूत बढ़ोतरी की उम्मीद है. BofA के अनुसार, ब्लिंकिट का ग्राउंड पर एक्जीक्यूशन सबसे अच्छा है और वे आगे 50 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करेंगे. इन्वेंटरी मॉडल पर शिफ्ट से भी उनके मार्जिन बेहतर होंगे.

KPI में आगे कौन?

ब्लिंकिट और इंस्टामार्ट के की परफॉर्मेंस इंडिकेटर (Key Performance Indicator) में आगे चलकर अंतर आने की उम्मीद है. BofA के अनुसार, इंस्टामार्ट मैक्स सेवर पर फोकस कर रहा है, जिससे इसकी एवरेज ऑर्डर वैल्यू मजबूत हो सकती है, लेकिन ऑर्डर ग्रोथ कम रहने का अनुमान है. इंस्टामार्ट पर डिस्काउंट ब्लिंकिट की तुलना में ज्यादा है, इसलिए इंस्टामार्ट स्तर पर घाटे में कोई बड़ा कमी नहीं होगी. यह कमी धीरे-धीरे ही होगी.

डार्क स्टोर के मामले में ब्लिंकिट टॉप पर

डार्क स्टोर जोड़ने के मामले में ब्लिंकिट मजबूती से आगे बढ़ रहा है, जबकि बाकी कंपनियां धीमी पड़ गई हैं. ब्लिंकिट इस साल के अंत तक 2,000 डार्क स्टोर जोड़ सकता है. स्विगी और जेप्टो ने भी डार्क स्टोर बढ़ाने की रफ्तार कम कर दी है. नए क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और बिगबास्केट भी स्टोर की संख्या में बढ़ोतरी करने में ब्लिकिंट से पीछे है. BofA का मानना है कि ब्लिंकिट का मजबूत डार्क स्टोर नेटवर्क उसे कम्पटीशन में बढ़त देगी.

फूड डिलीवरी ग्रोथ में तेजी

खाने की डिलीवरी की ग्रोथ पिछले क्वार्टर से बेहतर लग रही है, लेकिन अभी भी सालाना 20 फीसदी से नीचे है. एक्सपर्ट नए एंट्री रैपिडो को अभी खतरा नहीं मानते, क्योंकि यह कुछ अलग नहीं दे रहा और स्केल भी नहीं है. BofA के अनुसार, टॉप दो प्लेटफॉर्म्स के बीच कम्पटीशन स्थिर है. कुल खपत सुधरने के साथ, फूड डिलीवरी ग्रोथ सालाना 20 फीसदी तक पहुंच सकती है, हालांकि मार्जिन सुधार धीरे-धीरे होगा.

जोमैटो और स्विगी में क्या खरीदें?

क्विक कॉमर्स बिजनेस में तेजी के कारण BofA ने जोमैटो और स्विगी के अनुमानों को ऊपर बढ़ा दिया है. वे वर्तमान वैल्यूएशन में FY27 फूड डिलीवरी EBITDA को इटरनल के लिए 38x और स्विगी के लिए 37x कर दिए (पहले 36x/35x था). वैश्विक ब्रोकरेज ने इटरनल (जोमैटो) पर मजबूत प्रतिस्पर्धी बढ़त को देखते हुए BUY रेटिंग दोहराई, जबकि स्विगी के लिए रेटिंग Neutral रखा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.