Gold Rate Today: रिकॉर्ड हाई के बाद भी सोने की चमक बरकरार, चांदी की तेजी पर ब्रेक, जानें कितना लुढ़का

सोना रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद आज भी तेज रहा, हालांकि चांदी में मामूली गिरावट देखने को मिली है. निवेशकों की नजरें यूएस फेड की ओर से आगे की जाने वाली और ब्‍याज कटौती पर टिकी हुई है. इससे सोने की कीमतों में आगे और तेजी आने की उम्‍मीद है. तो आज कितने हैं 24 और 22 कैरेट गोल्‍ड के रेट, यहां करें चेक.

सोने-चांदी के कितने पहुंचे भाव Image Credit: money9

Gold and Silver rate today: सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. डॉलर में दबाव के चलते जहां कुछ समय पहले इसमें गिरावट देखने को मिल रही थी, वहीं सोमवार को सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड हाई बनाया था. तेजी का सिलसिला 23 सितंबर को भी जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना आज 1.59% की बढ़त के साथ 3,744.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर आज सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला. ये 292 रुपये बढ़त के साथ 112,522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. हालांकि रिकॉर्ड हाई पर चल रहे चांदी की रफ्तार पर 23 सितंबर को ब्रेक लग गया. चांदी 80 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 133,500 पर कारोबार करता नजर आया.

रिटेल में कहां पहुंचे भाव?

23 सितंबर को तनिष्‍क की वेबसाइट पर 24 कैरेट गोल्‍ड के भाव 113510 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, जो 22 सितंबर को 112580 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, यानी मंगलवार को इसकी कीमतें 930 रुपये बढ़ गई. 22 कैरेट गोल्‍ड के रेट देखें तो 104050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. वहीं एक दिन पहले इसकी कीमत 103200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

यह भी पढ़ें: आज से खुल रहा इस डिजिटल टेक्‍सटाइल कंपनी का IPO, 23% भागा GMP, सूरत से अमृतसर तक कारोबार, दांव से पहले जान लें ये बातें

रेट कटौती और कमजोर डॉलर का दिखा असर

सोने की कीमतें मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद स्थिर रहीं. इसके पीछे का कारण अमेरिकी ब्याज दर कटौती और कमजोर डॉलर का असर है. निवेशकों की नजरें अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल के भाषण पर टिकी हैं, जो आगे की नीति के संकेत दे सकते हैं. अमेरिका में और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों और कमजोर डॉलर ने सोने को मजबूती दी, जिससे इसकी चमक बरकरार है.

शहवार देखें 24 और 22 कैरेट गोल्‍ड के रेट

शहर22K सोना (₹)24K सोना (₹)
बेंगलुरु₹1,03,675.00₹1,13,095.00
चेन्नई₹1,04,331.00₹1,13,811.00
दिल्ली₹1,03,833.00₹1,13,253.00
कोलकाता₹1,03,685.00₹1,13,105.00
मुंबई₹1,03,687.00₹1,13,107.00
पुणे₹1,03,693.00₹1,13,113.00