बेस रेट ना घटा के भी सस्ता सौदा दे बड़े होटल, 7,500 के रूम बुकिंग पर 7% GST का फायदा; जान लें नए रेट

केंद्र सरकार ने होटल कमरों पर GST घटाकर यात्रियों को बड़ी राहत दी है. अब 7500 रुपये तक के कमरे पर सिर्फ 5 फीसदी GST देना होगा, जबकि पहले यह दर 12 फीसदी थी. Hyatt, ITC Hotels, Radisson और Sarovar Hotels जैसी बड़ी होटल चेन ने कमरे की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

अब 7500 रुपये तक के कमरे पर सिर्फ 5 फीसदी GST देना होगा Image Credit: CANVA

GST Cut: केंद्र सरकार द्वारा GST रेट में की गई कटौती का फायदा 22 सितंबर से आम लोगों को मिलना शुरू हो गया है. अलग-अलग इंडस्ट्री में प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती की गई है. इस कटौती का असर हॉस्पिटालिटी सेक्टर में भी देखने को मिल रहा है, जहां पर अब नए रेट्स के हिसाब से 7500 रुपये तक के रूम बुक करने पर सिर्फ 5 फीसदी GST देना होगा. पहले यह रेट 12 फीसदी थी. अब इसका फायदा सीधे कस्टमर को मिल रहा है. अब होटल में रहना सस्ता हो गया है. Hyatt, ITC Hotels, Radisson और Sarovar Hotels जैसी बड़ी होटल चेन ने अपने कमरे के बेस प्राइम में कोई कटौती नहीं की है लेकिन ये होटल जीएसटी कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों को पास कर दे रहें है जिससे ग्राहकों को ये बुकिंग सस्ता पड़ रही हैं.

बड़ी होटल चेन का फैसला

Hyatt, ITC Hotels, Radisson और Sarovar Hotels जैसी चेन ने कहा है कि वे कमरे के मूल दाम में कोई बदलाव नहीं करेंगी. नई GST रेट लागू कर ग्राहकों को सीधे इसका लाभ दिया जाएगा, जिससे यात्रियों का खर्च घटेगा.

बुकिंग में दिखा असर

नई रेट लागू होने के बाद होटल बुकिंग प्लेटफार्म पर किराए में कमी साफ दिख रही है. उदाहरण के तौर पर, गोवा के Hyatt Centric Candolim का कमरा अब 5670 रुपये में मिल रहा है, जबकि Fortune Resort Benaulim का किराया घटकर 4463 रुपये हो गया है.

यात्रियों के लिए राहत

पहले 7500 रुपये तक के कमरे पर 12 फीसदी GST देने से खर्च बढ़ जाता था. अब 5 फीसदी की रेट लागू होने से यात्रियों को कम पैसे चुकाने होंगे. इसका फायदा देशी और विदेशी, दोनों तरह के पर्यटकों को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- सोमवार से बदलेगा टैक्स का हिसाब, सिन गुड्स से लग्जरी कार तक ये सामान हो जाएंगे महंगे; देखें पूरी लिस्ट

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस कदम से पर्यटन क्षेत्र को बड़ा फायदा होगा. होटल का किराया सस्ता होने से यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और इससे होटल उद्योग को भी विकास का अवसर मिलेगा. सरकार का उद्देश्य मिडिल क्लास और आम यात्रियों को राहत देना है.

ये भी पढ़ें-नवरात्रि पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, उज्ज्वला योजना में 25 लाख नए कनेक्शन को मिली मंजूरी, लाभार्थियों की संख्या हुई 10.58 करोड़