आज से खुल रहा इस डिजिटल टेक्सटाइल कंपनी का IPO, 23% भागा GMP, सूरत से अमृतसर तक कारोबार, दांव से पहले जान लें ये बातें
डिजिटल टेक्सटाइल प्रिटिंग का काम करने वाली True Colors अपना IPO लेकर आ रही है, जो 23 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी के कारोबार से लेकर उसकी वित्तीय सेहत के बारे में जान लें. साथ ही इसके आईपीओ का GMP कैसा प्रदर्शन कर रहा है, ये भी जान लें.

True Colors IPO: डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग कंपनी True Colors Ltd. अपना IPO लेकर आ रही है. इसका सब्सक्रिप्शन विंडो 23 सितंबर यानी आज से खुलेगा, जिसमें निवेशक 25 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी का ये बुक बिल्डिंग इश्यू ₹127.96 करोड़ का है, जिसमें ₹108.86 करोड़ के नए शेयर और ऑफर फॉर सेल के तहत ₹19.10 करोड़ के शेयर शामिल हैं.
True Colors IPO के अलॉल्टमेंट की प्रक्रिया 26 सितंबर को पूरी होगी. जबकि कंपनी के शेयरों को 30 सितंबर 2025 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा. मार्केट में एंट्री से पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP फर्राटा भर रहा है, जो निवेशकों को अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी क्या करती है, उसकी वित्तीय सेहत कैसी है आदि के बारे में जान लें.
लॉट साइज और प्राइस बैंड
True Colors IPO का प्राइस बैंड ₹181 से ₹191 के बीच तय किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2 है, जिसमें प्रत्येक में 600 शेयर हैं, जिसका मतलब है कि एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,200 शेयर (₹2,29,200 का निवेश) खरीदना होगा. वहीं, हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल (HNI) के लिए कम से कम 3 लॉट यानी 1,800 शेयर लेना जरूरी है, जिसकी कीमत ₹3,43,800 तक होती है.
GMP दे रहा अच्छी लिस्टिंग गेन का इशारा
इंवेस्टरगेन के मुताबिक True Colors IPO का GMP 23 सितंबर 2025 की सुबह 07:02 बजे ₹45 दर्ज किया. ये अपने प्राइस बैंड 191 रुपये के मुकाबले ₹236 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 23.56% लिस्टिंग गेन का मौका है यानी इसमें ₹27000 की कमाई हो सकती है.
कंपनी की खासियत
- True Colors Ltd. अक्टूबर 2021 में स्थापित हुई कंपनी है, जो डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग मशीनें, इंक और सेवाएं सप्लाई करती है.
- इसके ग्राहक मुख्य रूप से एक्सपोर्टर्स, मैन्युफैक्चरर्स, डिजाइनर्स और उद्यमी हैं.
- कंपनी का फोकस ट्रस्ट, टेक्नोलॉजी और ट्रांसफॉर्मेशन पर है.
- कंपनी ने सूरत, अमृतसर, पानीपत, लुधियाना, दिल्ली, इरोड, मुंबई, तिरुपुर, कोलकाता और वाराणसी जैसे प्रमुख कपड़ा मैन्युफैक्चरिंग केंद्रों में अपना दबदबा बनाया हुआ है.
- कंपनी ऐसी जगहों पर क्षेत्रीय कार्यालयों और सेवा केंद्रों के माध्यम से पूरे भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है.
कारोबार को मजबूत करने की कोशिश
True Colors के फाइनेंशियलरिपोर्ट पर नजर डालें तो कंपनी का रेवेन्यू मार्च 2025 में खत्म हुए वित्तीय वर्ष में पिछले साल की तुलना में 45% बढ़ा है, जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में धमाकेदार 199% की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के IPO की सुस्त शुरुआत, 0.67 गुना सब्सक्राइब GMP का करंट हुआ कम, ₹142 से ₹125 पहुंचा
कंपनी की ताकत
True Colors के पास एक पूर्ण डिजिटल टेक्सटाइल इकोसिस्टम, देशभर में सेवा नेटवर्क, और भरोसेमंद ग्राहक संबंध हैं. इसके साथ ही कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और सप्लाई चेन भी मजबूत है.
मार्केट मेकर और मैनेजमेंट
GYR Capital Advisors Pvt. Ltd. इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि Bigshare Services Pvt. Ltd. इस इश्यू के रजिस्ट्रार हैं. Giriraj Stock Broking Pvt. Ltd. कंपनी का मार्केट मेकर होगा.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

वॉल पैनल बनाने वाले IPO की आज होगी मार्केट में एंट्री, न के बराबर कर्ज वाली ये कंपनी क्या कराएगी कमाई, जानें कहां पहुंचा GMP

₹144 से ₹95 हुआ GMP, पहले दिन सब्सक्रिप्शन में भी दिखी सुस्ती; ₹687 करोड़ वाले IPO पर जानें क्या है ब्रोकरेज की राय

₹153 में मिल रहा शेयर, 2 दिन में 6.70X सब्सक्राइब हुआ ये इश्यू, गिरावट के बाद भी 13% पर GMP; जानें डिटेल
