वॉल पैनल बनाने वाले IPO की आज होगी मार्केट में एंट्री, न के बराबर कर्ज वाली ये कंपनी क्या कराएगी कमाई, जानें कहां पहुंचा GMP
वॉल पैनल और लैमिनेट्स बनाने वाली कंपनी Euro Pratik Sales का आईपीओ आज मार्केट में लिस्ट होने वाला है. सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे बहुत खास रिस्पांस नहीं मिला था. अब लोगों की निगाहें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है. तो इसका GMP क्या दे रहा है संकेत, देखें डिटेल.

Euro Pratik Sales IPO: वॉल पैनल और लैमिनेट बेचने वाली कंपनी Euro Pratik Sales की आज यानी 23 सितंबर को शेयर बाजार में एंट्री होने जा रही है. कंपनी के IPO को निवेशकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. 16 सितंबर से 18 सितंबर तक खुले इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बहुत ज्यादा तेज नहीं था. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि शेयर लिस्टिंग के दिन कैसा प्रदर्शन करता है. तो इसका GMP क्या दे रहा है संकेत आइए जानते हैं.
Euro Pratik Sales के शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट हो रहे हैं. कंपनी के IPO को सब्सक्रिप्शन के दौरान कुल मिलाकर 1.34 गुना बोलियां मिली थीं. इसमें रिटेल इनवेस्टर्स ने 1.23 गुना बोली लगाई थी, जबकि NII (नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स) की तरफ से 1.92 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि QIB (क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स) कैटेगरी में 1.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
GMP दे रहा मामूली मुनाफे का संकेत
इंवेस्टरगेन के मुताबिक, 23 सितंबर सुबह 5:55 बजे तक Euro Pratik Sales का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹10 दर्ज किया गया है. ये अपने अपर प्राइस बैंड ₹247 से मामूली बढ़त के साथ ₹257 पर लिस्ट हो सकता है. इस लिहाज से निवेशकों को इसमें प्रति शेयर 4.05% का मुनाफा हो सकता है.
पूरी तरह OFS था IPO
Euro Pratik Sales का ये ₹451.31 करोड़ का बुक बिल्डिंग इश्यू पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) था. इसमें कंपनी ने 1.83 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर किए थे. जबकि इसका प्राइस बैंड ₹235 से ₹247 प्रति शेयर तय किया गया था.
यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के IPO की सुस्त शुरुआत, 0.67 गुना सब्सक्राइब GMP का करंट हुआ कम, ₹142 से ₹125 पहुंचा
कैसी है वित्तीय सेहत?
यूरो प्रतीक सेल्स लिमिटेड की वित्तीय सेहत इन दिनों बुलंदियों पर है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी की कुल कमाई 291.52 करोड़ रुपये रही, जो FY24 में 230.11 करोड़ और FY23 में 268.55 करोड़ थी. टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) भी 76.44 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जो 2024 में 62.91 करोड़ और 2023 में 59.57 करोड़ था. कंपनी की कुल संपत्ति 273.84 करोड़, नेट वर्थ 234.49 करोड़, और रिजर्व-संप्लस 223.88 करोड़ रुपये के साथ आर्थिक आधार मजबूत है. खास बात यह है कि कंपनी पर कर्ज का बोझ न के बराबर है, इस पर महज 2.68 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसे कंपनी जल्द से जल्द चुकाने की कोशिश कर रही है.. 2025 में इसकी आय में 27% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

आज से खुल रहा इस डिजिटल टेक्सटाइल कंपनी का IPO, 23% भागा GMP, सूरत से अमृतसर तक कारोबार, दांव से पहले जान लें ये बातें

₹144 से ₹95 हुआ GMP, पहले दिन सब्सक्रिप्शन में भी दिखी सुस्ती; ₹687 करोड़ वाले IPO पर जानें क्या है ब्रोकरेज की राय

₹153 में मिल रहा शेयर, 2 दिन में 6.70X सब्सक्राइब हुआ ये इश्यू, गिरावट के बाद भी 13% पर GMP; जानें डिटेल
