इतनी सस्ती हो जाएगी आपकी पसंदीदा Hunter 350, अब Flipkart पर, घर बैठे करें खरीदारी, शोरूम की लाइन खत्म

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, हर तरफ रौनक, ऑफर्स और सेलिब्रेशन का माहौल है. बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी है कि अब Royal Enfield ने अपनी 350cc बाइक्स की कीमतों में कटौती की है. अब आप Hunter 350, Classic 350, Meteor 350, Bullet 350 जैसी बाइक्स सीधे Flipkart से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. GST 2.0 के तहत 22 सितंबर 2025 से लागू कटौती के कारण ये बाइक्स पहले से काफी सस्ती हो गई हैं. इस फेस्टिव सीजन अपनी पसंदीदा बाइक आसानी से खरीदने का मौका है.

यह सुविधा पहले पांच शहरों — बोर, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई — में शुरू होगी. ऑर्डर ऑनलाइन होगा, लेकिन डिलीवरी और सर्विसिंग Royal Enfield के ऑथराइज्ड डीलर्स द्वारा ही प्रदान की जाएगी. Flipkart पर ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी.

GST कटौती के कारण 350cc तक की बाइक्स पर GST दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है, जिससे एक्स-शोरूम कीमतों में करीब 8.2% की कमी आई है. उदाहरण के तौर पर Hunter 350 का फैक्ट्री वेरिएंट अब ₹1,37,640 में मिलेगा, जो पहले ₹1,49,000 था. इसी तरह Classic 350 और Bullet 350 मॉडल्स की कीमतों में भी काफी बचत होगी. हालांकि, 350cc से ऊपर की बाइक्स की कीमतें बढ़ेंगी क्योंकि उनके ऊपर GST 40% हो गया है.