
कार खरीदने का गोल्डन चांस, ₹65,000 से ₹30 लाख तक डिस्काउंट!
22 सितंबर 2025 से नए GST स्लैब लागू होने वाले हैं, जिसके कारण कारों पर भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस पैनिक सेल का कारण है कि कार कंपनियां और डीलर अपने पुराने स्टॉक को जल्दी बेचकर कंपनसेशन सेस का नुकसान कम करना चाहते हैं. इस पैनिक सेल में सामान्य हैचबैक से लेकर लग्जरी SUVs तक पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है, जो ₹65,000 से लेकर ₹30 लाख तक हो सकता है.
लग्जरी SUV जैसे Range Rover पर ₹30 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है, Mercedes Benz S450 पर ₹11 लाख और Volvo XC60 पर ₹4.8 लाख तक की बचत है. मिड-रेंज कारों जैसे Skoda CDA LNK पर ₹3.28 लाख, Honda Elevate पर ₹1.83 लाख, MG Hector पर ₹1.5 लाख, Renault Kiger पर लगभग ₹1 लाख और Tata Punch पर ₹78,000 तक का फायदा मिल रहा है.
एमएनएम ने अपनी गाड़ियों पर पहले ही भारी डिस्काउंट की घोषणा कर दी है, जिसमें XUV 3XO पर ₹1.5 लाख तक की बचत शामिल है. Kia Seltos पर ₹2.25 लाख तक का डिस्काउंट, Skoda कुशाक पर ₹3.21 लाख और Hyundai Alcazar पर ₹75,376 तक की कटौती हो रही है. इसके अतिरिक्त, Mahindra Scorpio N, XUV 7O, MG Gster और Fortuner पर भी निराले डिस्काउंट मिल रहे हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक, ये भारी डिस्काउंट इसलिए दिए जा रहे हैं क्योंकि उच्च मूल्य वाली कारों का स्टॉक डीलरशिप में पड़ा है और 22 सितंबर के बाद डिस्काउंट्स कम हो जाएंगे. इसलिए इस वक्त कार खरीदना उपभोक्ताओं के लिए सबसे फायदेमंद मौका है, खासकर त्योहारों के सीजन में.
इसलिए, जो भी नया वाहन खरीदने की योजना बना रहा है, उसे जल्दी निर्णय लेना चाहिए ताकि नए जीएसटी स्लैब लागू होने से पहले अच्छे डिस्काउंट का फायदा मिल सके.
More Videos

Festive Season Car Discount: 22 सितंबर से पहले कार खरीदने पर मिलेगा भारी फायदा

Car Sales | Car Dealer Crisis : डीलर्स के पास 6 लाख Cars का स्टॉक, जानें पहले से भर चुके कंपनसेशन सेस का क्या होगा?

Luxury Car Market में बड़ी राहत, GST कटौती से Mercedes-Benz और BMW की गाड़ियां लाखों रुपये सस्ती
