
22 सितंबर के बाद सस्ती हो जाएंगी कारें, टैक्स में बदलाव के बाद कंपनियों का बड़ा फैसला
22 सितंबर 2025 से छोटे वाहनों खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हुई है. पहले इन गाड़ियों पर कुल टैक्स का बोझ लगभग 29 फीसदी था, जिसमें 28 फीसदी GST और 1 फीसदी सेस शामिल था. लेकिन अब सरकार ने दरों में कटौती करते हुए GST को घटाकर 18 फीसदी कर दिया है और सेस को पूरी तरह समाप्त कर दिया है. इस बदलाव से उपभोक्ताओं को सीधे 11 फीसदी से 13 फीसदी तक की बचत होगी, जो पेट्रोल, CNG और डीजल कारों पर लागू होगी. ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी इस फैसले के बाद अपने प्राइस लिस्ट को रिवाइज करना शुरू कर दिया है, जिससे आने वाले समय में कारें और सस्ती हो जाएंगी.
विशेषज्ञों का मानना है कि इस टैक्स रिडक्शन से त्योहारों के सीजन में कार बिक्री में तेजी आएगी. जो ग्राहक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह अवसर बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. खासतौर पर दिवाली के बाद तक बाजार में कंपनियों की नई ऑफर्स और डिस्काउंट योजनाओं से उपभोक्ताओं को अतिरिक्त लाभ मिलने की संभावना है.