GST 2.0 के बाद कितनी सस्ती होंगी टॉप 5 कारें?, Maruti Alto, Tata Nexon & Kia Seltos के घटेंगे दाम

नया GST लागू होने के बाद भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारों की कीमत में आएगा बड़ा बदलाव. नए जीएसटी ढांचे में 4 मीटर तक लंबी गाड़ियां जिनमें पेट्रोल/CNG/ LPG इंजन 1200cc तक या डीजल 1500cc तक है, उन पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. जानिए कैसे Maruti Suzuki Alto K10, Tata Nexon, Swift, Tiago और Kia Seltos की कीमतें होंगी कम और आपके बजट में फिट बैठेंगी. ..लग्जरी और बड़े मॉडलों के लिए अलग 40 फीसदी ब्रैकेट तय हुआ है, जबकि ईवी पहले की तरह 5 फीसदी पर ही बने हैं. इस वीडियो में GST स्लैब में बदलाव के असर और टैक्स कटौती से मिलने वाले फायदों को आसान भाषा में समझाया गया है. अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके लिए बहुत जरूरी है.. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो, क्या पता की इस लिस्ट में शामिल हो आपकी पसंदीदा कार, जिसे खरीदने का हो आपको लंबे वक्त से इंतजार.