
Car Sales: नए GST रिफॉर्म के बाद, सेकेंड हैंड कारों का क्या होगा?
अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सरकार ने आपको एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल सरकार ने GST Council Meeting में GST Slab में बदलाव कर दिया है. इस नए रिफॉर्म के बाद आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है. जिन समानों के कीमतों में बड़े बदलाव आएंगे उनमें कारों का नाम भी शामिल है. अब नई कारों पर GST कम हो गई है, खासकर छोटी कारों पर जिसमें 1200cc की पेट्रोल, इंजन कारें हैं जो 4 मीटर तक की हैं. ये बदलाव 22 सितंबर से लागू हो रहे हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या नई कारें सस्ती होने से यूज्ड कार मार्केट खत्म हो जाएगा? जब नई कार पर लोगों का पैसा बचेगा तो क्या लोग पुरानी कार खरीदेंगे? क्या है ये पूरा मामला? जानने के लिए देखिए Money9 का ये पूरा वीडियो-