सरकार ने CDS जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल बढ़ाया, 8 महीनों का मिला एक्सटेंशन
केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल आठ महीनों के लिए बढ़ा दिया है. अब वे 30 मई, 2026 तक या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे. जनरल चौहान भारत के दूसरे CDS हैं, जिनकी नियुक्ति जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद हुई थी.

CDS Anil Chauhan tenure extension: केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान के कार्यकाल को आठ महीनों के लिए बढ़ा दिया है. बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जनरल चौहान अब 30 मई, 2026 तक या फिर तब तक इस पद पर बने रहेंगे, जब तक कोई नया आदेश जारी नहीं किया जाता.इनमें से जो भी पहले हो. जनरल चौहान भारत के दूसरे CDS हैं. जनरल बिपिन रावत की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद जनरल अनिल चौहान को इस पद पर नियुक्त किया गया.
30 सितंबर को खत्म हो रहा है कार्यकाल
जनरल चौहान का वर्तमान कार्यकाल 30 सितंबर, 2025 को समाप्त होने वाला था. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में जनरल चौहान का कार्यकाल अगले साल 30 मई तक या अगले आदेश तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है.
30 सितंबर, 2022 को हुई थी नियुक्ति
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान 30 सितंबर, 2022 को देश के दूसरे CDS बने थे. उनकी नियुक्ति भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत की दिसंबर 2021 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद की गई थी. इस तरह देश के दूसरे CDS बनने वाले जनरल अनिल चौहान थे.
मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
जनरल चौहान भारतीय सेना में वर्ष 1981 में एक अधिकारी बने. उनका करियर बहुत ही शानदार रहा है और उन्होंने सेना के कई अहम पदों पर काम किया है. उनकी बहादुरी और बेहतरीन सेवा के लिए भारत सरकार ने उन्हें कई प्रतिष्ठित पदकों से सम्मानित किया है. इसमें परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM), उत्तम युद्ध सेवा मेडल (UYSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM), सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) शामिल हैं. ये सभी पदक सेना में उत्कृष्टता के प्रतीक माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Rupee vs Dollar: लगातार तीसरे दिन कमजोर हुआ रुपया, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
Latest Stories

क्या दशहरा व दिवाली से पहले शुरू हो जाएगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

Duologue NXT: कनिका टेकरीवाल के डीएनए में है ऊंची उड़ान भरना, क्योंकि असंभव कुछ भी नहीं

दिल्ली मेट्रो में रीलबाजों की खैर नहीं, बनाया रील तो लगेगा जुर्माना, जान लीजिए पूरा प्लान
