दिल्ली मेट्रो में रीलबाजों की खैर नहीं, बनाया रील तो लगेगा जुर्माना, जान लीजिए पूरा प्लान

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो में रील्स और डांस वीडियो बनाने पर सख्त पाबंदी लगा दी है. 14 सितंबर से शुरू हुई नई घोषणाओं में यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है. नियम तोड़ने वालों पर मेट्रो रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों पर वीडियो बनाने की बढ़ते ट्रेंड को रोकने के लिए सख्त कदम उठाया है. अब मेट्रो में रील्स, डांस वीडियो या अन्य सोशल मीडिया कंटेंट बनाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.

14 सितंबर से दिल्ली मेट्रो में नई सार्वजनिक घोषणाएं शुरू हो गई हैं, जो हिंदी और अंग्रेजी में यात्रियों को नियमों की जानकारी दे रही हैं. इन घोषणाओं में खाने, फर्श पर बैठने के साथ-साथ अब वीडियो बनाने की मनाही भी शामिल की गई है. डीएमआरसी के अनुसार, इस नियम का पालन पूरे मेट्रो नेटवर्क में सुनिश्चित किया जाएगा और यह प्रक्रिया इस सप्ताह के अंत तक पूरी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: ठगों के निशाने पर सुधा मूर्ति, DoT अफसर बनकर किया कॉल, अश्लील वीडियो का दिया झांसा, आप भी लें सबक

यात्रियों की सुविधा है प्राथमिकता

News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीएमआरसी के कॉर्पोरेट संचार के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया गया है. उनका कहना है कि मेट्रो में वीडियो बनाने की गतिविधियां अन्य यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनती हैं. इसलिए, ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाना जरूरी हो गया था.

हालांकि मेट्रो रेलवे एक्ट 2002 में “रील्स” का जिक्र नहीं है, लेकिन डीएमआरसी अधिकारियों का कहना है कि उपद्रव मचाने से संबंधित नियमों के तहत वीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है. इसका मतलब है कि नियम तोड़ने वालों को जुर्माना या अन्य दंड का सामना करना पड़ सकता है.

पहले भी हो चुके हैं प्रयास

यह डीएमआरसी का इस समस्या से निपटने का पहला प्रयास नहीं है. साल 2023 में मेट्रो की महिला कोच में निगरानी के लिए बनाई गई फ्लाइंग स्क्वॉड को भी रील्स बनाने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर मेट्रो में बने वीडियो की बाढ़ कम नहीं हुई.

वायरल वीडियो का सिलसिला

हाल के वर्षों में दिल्ली मेट्रो में कई तरह के वायरल वीडियो सामने आए हैं, जैसे डांस, लिप-सिंक, मेकअप करते हुए वीडियो और यहां तक कि झगड़े तक. वीडियो वायरल होने के बाद मेट्रो में रील्स बनाने का ट्रंड बढ़ा है.