एल्युमीनियम बनाने वाली कंपनी का शेयर कराएगा जोरदार कमाई, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; इतना आएगा उछाल

Hindalco share Outlook: एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी रेटिंग में सुधार किया है और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि 2012 के आसपास कमोडिटी सुपरसाइकिल के अंत के बाद अगर औद्योगिक धातुओं को खरीदने का कभी कोई समय था, तो वह समय अब ​​है.

Praxis Home Retail का 88.07 करोड़ रुपये का लोन माफ. Image Credit: Getty image

Hindalco share Outlook: पिछले एक साल में हिंडाल्को के शेयर की कीमत लगभग स्थिर रही है, लेकिन अब एनालिस्ट को उम्मीद है कि फंडामेंटल में सुधार के साथ इस शेयर में तेजी आएगी. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी रेटिंग में सुधार किया है और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. बुधवार 24 सितंबर को हिंडाल्को के शेयर 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 745.05 रुपये पर कारोबार करते हुए नजर आए. एमके का अनुमान है कि आने वाले महीने में हिंडाल्को के शेयर में 20 फीसदी से अधिक की तेजी आएगी.

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा, ‘हमें एल्युमीनियम की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है, जिससे हिंडाल्को के भारतीय कारोबार को और साथ ही उद्योग में लीडिंग कॉस्ट कर्व को भी काफी फायदा होगा. इस बीच हमारे स्क्रैप स्प्रेड वर्किंग के अनुसार, नोवेलिस का मुनाफा संभवतः अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है. हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2828 तक मार्जिन लगभग 480 डॉलर प्रति टन के सामान्य स्तर पर आ जाएगा.’

अच्छी स्थिति में हिंडाल्को

ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि 2012 के आसपास ‘कमोडिटी सुपरसाइकिल’ के अंत के बाद ‘अगर औद्योगिक धातुओं को खरीदने का कभी कोई समय था, तो वह समय अब ​​है.’ एमके ने सप्लाई में कमी और कमजोर डॉलर इंडेक्स के कारण होने वाले मैक्रो-अनुकूल लाभ को प्रमुख कारण बताया. उन्होंने कहा कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बेहतर होते हालात का लाभ उठाने के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर स्थिति में है, क्योंकि एल्युमीनियम की मजबूत कीमतों से आय की संभावना बढ़ने और संभावित वैल्यूएशन री-रेटिंग को बढ़ावा मिलने की संभावना है.

हिंडाल्को का टारगेट प्राइस

एमके ने हिंडाल्को के शेयरों की रेटिंग ‘रिड्यूस’ से बढ़ाकर ‘बाय’ कर दी है और टारगेट प्राइस को पहले के 650 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. हिंडाल्को के शेयर प्राइस टारगेट मंगलवार के बंद भाव से 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की संभावना दर्शाता है.

मजबूत कैशफ्लो

हिंडाल्को को अपनी ग्लोबल कॉस्ट लीडरशिप क्षमता का लाभ मिलता है, जहां वह चीन के 2,300 डॉलर प्रति टन के मुकाबले 1,700 डॉलर प्रति टन की दर से एल्युमीनियम का उत्पादन करती है. इससे मजबूत कैश फ्लो को बल मिलता है, जिसका कंसोलिडेटेड वार्षिक ऑपरेशनल कैश फ्लो 300 अरब रुपये (ईवी का 13%) है, जो इसकी कैपिटल एलोकेशन प्लान के लिए पर्याप्त है.

नोवेलिस की प्रॉफिटेबिलिटी

एमके ग्लोबल का मानना ​​है कि नोवेलिस की प्रॉफिटेबिलिटी संभवतः अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. टैरिफ ने स्क्रैप स्प्रेड को विकृत कर दिया है, लेकिन यूबीसी स्क्रैप की कम होती लागत और एलएमई की मजबूत कीमतों से रिकवरी में मदद मिलनी चाहिए. बे मिनेट रैंप-अप के समर्थन से, मार्जिन के वर्तमान लगभग 430 डॉलर/टन से बढ़कर वित्त वर्ष 28 तक लगभग 480 डॉलर/टन और वित्त वर्ष 29 तक 500 डॉलर/टन से ऊपर जाने की उम्मीद है.

एल्युमीनियम का आउटलुक और रिस्क

एमके ने अपने 6 मिलियन एल्युमीनियम प्राइस टारगेट को 2,700 डॉलर/टन से बढ़ाकर 2,850 ड़लर/टन कर दिया है और FY27E/28E के पूर्वानुमानों में 2 फीसदी की वृद्धि की है, जिससे हिंडाल्को के EBITDA अनुमानों में 3%-3.5% की वृद्धि हुई है. प्रमुख रिस्क में उद्योग में अधिक सप्लाई शामिल है. कीमतें ऊंची रहीं और रूसी प्रतिबंधों में ढील दी गई, तो कॉस्ट सपोर्ट कम हो सकता है.

हिंडाल्को के शेयर का प्रदर्शन

हिंडाल्को के शेयर की कीमत में एक महीने में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और तीन महीनों में 11 फीसदी से अधिक का उछाल आया है. शेयर छह महीनों में 6 फीसदी बढ़ा है और वर्ष-दर-वर्ष (YTD) आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि हुई है. पिछले एक साल में हिंडाल्को के शेयरों में केवल 4 फीसदी की तेजी आई है, जबकि दो वर्षों में यह 56 फीसदी उछला है और पांच वर्षों में 370 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors का शेयर जाएगा 800 पार, 52 वीक लो से 28 फीसदी ऊपर है स्टॉक, जानें- एक्सपर्ट ने क्यों किया अलर्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.