Tata Motors का शेयर जाएगा 800 पार, 52 वीक लो से 28 फीसदी ऊपर है स्टॉक, जानें- एक्सपर्ट ने क्यों किया अलर्ट

Tata Motors Share Target: 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन 10,000 वाहनों की डिलीवरी और 25,000 से अधिक इन्क्वायरी के साथ फैस्टिव सीजन के लिए कंपनी की शुरुआत शानदार रही है. यह उत्साहजनक डिमांड टाटा मोटर्स की 5 सितंबर को की गई उस घोषणा के बाद आई है. अब सवाल है कि सेल्स के मोर्चे पर कंपनी को पॉजिटिव उम्मीद नजर आ रही है, लेकिन शेयरों को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है?

टाटा मोटर्स शेयर आउटलुक. Image Credit: Getty image

Tata Motors Share Target: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में मंगलवार 24 सितंबर को 2 फीसदी की गिरावट आई है. प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयर टूटा है, क्योंकि बीते दिन इसमें 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. कंपनी ने त्योहारी सीजन की शानदार शुरुआत की है. 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन 10,000 वाहनों की डिलीवरी और 25,000 से अधिक इन्क्वायरी के साथ फैस्टिव सीजन के लिए कंपनी की शुरुआत शानदार रही है. यह उत्साहजनक डिमांड टाटा मोटर्स की 5 सितंबर को की गई उस घोषणा के बाद आई है, जिसमें उसने कहा था कि वह जीएसटी में नई कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देगी. जीएसटी 2.0 के लागू होने से पहले कंपनी ने इसकी घोषणा की थी.

अब सवाल है कि सेल्स के मोर्चे पर कंपनी को पॉजिटिव उम्मीद नजर आ रही है, लेकिन शेयरों को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है? टाटा मोटर्स के शेयर एक बार फिर कब से अपनी पुरानी रफ्तार में लौटेंगे?

52 वीक हाई से कितना नीचे है स्टॉक

टाटा मोटर्स का शेयर अपने 52 वीक के हाई 1,000 रुपये से लगभग 31 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं, 52 वीक के लो लेवल 536 रुपये से 28 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक के प्राइस टू अर्निंग रेश्यो (PE) की बात करें, तो यह 11.8 है. ऑटोमोबाइल सेक्टर की तुलना में यह P/E आकर्षक माना जा सकता है. मतलब वैल्यूएशन ज्यादा महंगा नहीं है. बुक वैल्यू 315 रुपये है. यह बताता है कि शेयर अपनी बुक वैल्यू से करीब 2 गुना प्राइस पर ट्रेड हो रहा है.

शेयर में गिरावट आएगी या तेजी?

लक्ष्मी श्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने टाटा मोटर्स पर अहम राय दी है. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स के शेयर थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है. यह 10-20 मूविंग डेज एवरेज के नीचे आया है, लेकिन यह लेवल 10-10 वीकली मूविंग एवरेज पर खड़ा है. अगर स्टॉक 680 रुपये के नीचे क्लोज हुआ, तो फिर प्रॉफिट बुकिंग थोड़ी सी गहरा सकती है और स्टॉक 655 से 660 रुपये पर आ सकता है. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर रिवर्स करते हुए शेयर 735 रुपये पर जाएगा और अगर इस लेवल पर ब्रेक आउट लेता है, तो फिर 810 रुपये पर जा सकता है.

वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा था. कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 30 फीसदी घटकर 3,924 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके अलावा रेवेन्यू और EBITDA में भी गिरावट आई. जिससे अगली तिमाहियों को लेकर भी दबाव बढ़ गया. कंपनी पिछले वर्ष समान तिमाही में 5,643 करोड़ रुपये प्रॉफिट रिपोर्ट किया था.

सेगमेंट-वाइज परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो कमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट की आय 4.7% घटकर 17,000 करोड़ रुपये, EBITDA मार्जिन 60 बेसिस पॉइंट बढ़कर 12.2 फीसदी रहा था. वहीं, पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट आय 8.2 फीसदी घटी थी, क्योंकि उद्योग मांग में कमजोरी और नए मॉडलों में ट्रांजिशन का असर पड़ा.

यह भी पढ़ें: Euro Pratik Sales के शेयर हिट करेंगे 350 रुपये का लेवल, एक्सपर्ट ने इतने दिन होल्ड करने की दी सलाह

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.