सोने का अंडा बन सकते हैं ये 5 डिफेंस स्टॉक्स, कंपनी पर न के बराबर कर्ज, मार्केट कैप भी मजबूत, रखें रडार पर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस सेक्टर को मजबूत करने पर भारतीय सरकार जोर दे रही है. इसका फायदा तमाम डिफेंस कंपनियों को मिल रहा है. इनमें ग्रोथ की भी संभावना है. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे ही फंडामेंटली दमदार डिफेंस स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिन पर नजर रखा जा सकता है.

Defence Stocks: वैश्विक तनावों के चलते हर देश अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में जुटा है. भारत भी इसमें पीछे नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारतीय सरकार लगातार डिफेंस सेक्टर की मजबूती पर जोर दे रही है. इसके लिए कई नए कॉन्ट्रैक्ट भी किए गए हैं. इसका फायदा डिफेंस सेक्टर की तमाम कंपनियां को भी मिल रहा है. आने वाले दिनों में इनमें और ग्रोथ की संभावना है. आज हम आपको 5 ऐसे ही दमदार डिफेंस स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनका मार्केट कैप दमदार है और इनका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 1 या इससे कम है.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
दुनिया के सबसे पुराने एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरर्स में शुमार HAL एक पब्लिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. यह स्वदेशी डिजाइन, डेवलपमेंट और प्रोडक्शन का काम करती है. ये मुख्य रूप से मिलिट्री और सिविल एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर्स, एयरो-इंजन्स, एवियोनिक्स और एयरोस्पेस सिस्टम्स बनाती है. इसके बनाए तेजस और सुखोई-30 एमकेआई जैसे फाइटर जेट्स और ध्रुव और रुद्रा हेलीकॉप्टर्स तक डिफेंस इंडस्ट्री में छाए हुए हैं.
फाइनेंशियली कितनी दमदार?
- HAL की मार्केट कैप अभी करीब 320320955 करोड़ रुपये है.
- डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.00 है यानी कंपनी कर्जमुक्त है.
- ऑर्डर बुक 1.89 लाख करोड़ रुपये की है.
- शेयर की कीमत 4751 रुपये है.
- 3 साल में इसने 297 फीसदी और 5 साल में 1153 फीसदी का रिटर्न दिया है.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
पब्लिक सेक्टर की इस नवरत्न कंपनी BEL इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम्स के चार प्रमुख सेगमेंट्स जैसे- रडार ईएसएम, इंटीग्रेटेड ईडब्ल्यू सिस्टम्स, ईएलआईएनटी/कॉमिंट/सिगिंट और जैमर्स पर काम करती है. ये भारतीय सेना, कोस्ट गार्ड, DRDO, ISRO और पैरामिलिट्री फोर्सेस को सर्विसेज देती है.
फाइनेंशियली कितनी दमदार?
- BEL की मार्केट कैप 295607 करोड़ रुपये है.
- डेट रेशियो 0.01 है यानी कर्ज न के बराबर है.
- FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 25% बढ़कर 23,000 करोड़ रुपये हो गया.
- इसके शेयर की कीमत अभी 398 रुपये है.
- 3 साल में इसने 278 फीसदी और 5 साल में 1194 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
Solar Industries
विस्फोटकों की दुनिया की ग्लोबल लीडर सोलर इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रियल और मिलिट्री एक्सप्लोसिव्स, सेफ्टी, क्वालिटी और रिलायबिलिटी पर फोकस्ड इनोवेटिव सॉल्यूशंस देती है. ये पैकेज्ड इमल्शन एक्सप्लोसिव्स, बल्क एक्सप्लोसिव्स, डेटोनेटर्स और डेटोनेटिंग कॉर्ड्स बनाती है. ड्रोन्स के अलावा, ये कंपनी सब्सिडियरी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (EEL) के जरिए पिनाका रॉकेट्स की भी सप्लाई करती है.
फाइनेंशियली कितनी दमदार?
- इसका मार्केट कैप 128655 करोड़ रुपये है.
- डेट रेशियो 0.10 है यानी कर्ज लगभग न के बराबर है.
- पिछले 5 सालों में इसका CAGR 68% रहा है.
- इसके शेयर की कीमत अभी 14096 रुपये है.
- 3 साल में इसके शेयरों ने 284 फीसदी और 5 साल में 1259 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Mazagon Dock Shipbuilding
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स मुख्य तौर पर वॉरशिप्स और सबमैरिन्स के कंस्ट्रक्शन, रिपेयर और रिफर्बिशमेंट का काम करती है. भारत का इकलौता शिपयार्ड जो डिस्ट्रॉयर्स और कन्वेंशनल सबमरीन्स बना चुका है.
फाइनेंशियली कितनी दमदार?
- मझगांव डॉक का मार्केट कैप 118590 करोड़ रुपये है.
- डेट रेशियो 0.02 है यानी लगभग कंपनी डेट-फ्री है.
- FY25 में इसका ऑर्डर बुक 35,000 करोड़ रुपये रहा.
- इसके शेयर की कीमत 2964 रुपये है.
- 3 साल में इसके शेयरों ने 1257 फीसदी और 5 साल में 2649 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: करंट की तरह दौड़ रहा इस ट्रांसफॉर्मर कंपनी के IPO का GMP, ₹2565 मुनाफे का मौका, जानें सब्सक्रिप्शन में कितना दिखा दम
Bharat Forge
भारत फोर्ज भारत के डिफेंस सेक्टर का की-प्लेयर है. ये एयरक्राफ्ट के लिए एयरफ्रेम स्ट्रक्चर्स और इंजन कंपोनेंट्स सप्लाई करता है. इसने आर्टिलरी सिस्टम्स जैसे गरुड़ 105mm लाइट होवित्जर, भारत-52 155mm होवित्जर और माउंटेड गन सिस्टम (MGS) डेवलप किए हैं.
फाइनेंशियली कितनी दमदार?
- इस कंपनी का मार्केट कैप 59756 करोड़ रुपये है.
- डेट रेशियो 0.25 है, यानी इस पर लगभग न के बराबर कर्ज है.
- FY25 में PAT 87% उछलकर 118 करोड़ रुपये है.
- इसके शेयर की कीमत 1210 रुपये है.
- इसके शेयरों ने 3 साल में 62 फीसदी और 5 साल में 174 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

एल्युमीनियम बनाने वाली कंपनी का शेयर कराएगा जोरदार कमाई, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; इतना आएगा उछाल

Tata Motors का शेयर जाएगा 800 पार, 52 वीक लो से 28 फीसदी ऊपर है स्टॉक, जानें- एक्सपर्ट ने क्यों किया अलर्ट

डाटा सेंटर की सरताज बनेगी ये रेल कंपनी! गुरूग्राम से सिकंदराबाद तक फुट प्रिंट, 3 साल में 256% रिटर्न
