अमेरिका ने दो भारतीयों पर लगाया बैन, नकली दवाओं की तस्करी में बड़ा एक्शन; एक ऑनलाइन कंपनी भी हुई ब्लैकलिस्ट
अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने दो भारतीय नागरिकों और एक भारत स्थित ऑनलाइन फार्मेसी पर प्रतिबंध लगाए हैं. आरोप है कि ये लोग नकली प्रिस्क्रिप्शन गोलियों की सप्लाई कर रहे थे जिनमें खतरनाक फेंटानिल और अन्य अवैध ड्रग्स शामिल थे. ओफैक के अनुसार इनकी गतिविधियों ने अमेरिका में ओपिओइड संकट को और गंभीर बना दिया है.

Fentanyl Crisis: अमेरिका ने भारत के दो नागरिकों और एक ऑनलाइन फार्मेसी पर कड़ा कदम उठाया है. ट्रेजरी विभाग की ऑफिस ऑफ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल ने इन पर प्रतिबंध लगाए हैं. आरोप है कि इन्होंने नकली प्रिस्क्रिप्शन दवाइयों की सप्लाई की जिनमें फेंटानिल और अन्य घातक ड्रग्स शामिल थे. अमेरिका में फेंटानिल संकट गंभीर स्वास्थ्य खतरा बन चुका है और इससे हजारों लोगों की जान जा चुकी है.
दो भारतीयों पर कार्रवाई
अमेरिका ने सादिक अब्बास हबीब सय्यद और खिजर मोहम्मद इकबाल शेख नाम के दो भारतीय नागरिकों पर प्रतिबंध लगाए हैं. इन पर आरोप है कि इन्होंने मिलकर लाखों नकली गोलियों की सप्लाई की जो फेंटानिल और अन्य अवैध दवाओं से भरी हुई थीं. ये सप्लाई अमेरिका के अलग- अलग हिस्सों में पीड़ितों तक पहुंचाई गई थी.
ऑनलाइन फार्मेसी पर भी प्रतिबंध
ओफैक ने भारत स्थित एक ऑनलाइन फार्मेसी पर भी कार्रवाई की है. यह फार्मेसी इन आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाई गई. अमेरिकी उप सचिव जॉन के हर्ली ने कहा कि फेंटानिल की वजह से कई परिवार बर्बाद हो गए हैं और जो लोग इस जहर से फायदा उठा रहे हैं उन्हें जिम्मेदार ठहराना जरूरी है.
फेंटानिल से बढ़ता संकट
फेंटानिल अमेरिका में सिंथेटिक ओपिओइड संकट की सबसे बड़ी वजह माना जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह 18 से 45 वर्ष की उम्र के अमेरिकियों की मौत का सबसे बड़ा कारण बन चुका है. नकली गोलियों के रूप में यह तेजी से फैल रहा है और इसके शिकार लाखों लोग हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- H-1B वीजा में होगा बड़ा बदलाव, लॉटरी सिस्टम खत्म करेगा ट्रंप प्रशासन, इन लोगों को मिलेगा तगड़ा फायदा
भारत और अमेरिका का सहयोग
ड्रग पॉलिसी फ्रेमवर्क के तहत भारत और अमेरिका मिलकर इस संकट से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों देश मिलकर ड्रग्स की तस्करी रोकने सार्वजनिक स्वास्थ्य सुधारने और सप्लाई चेन को सुरक्षित बनाने पर काम कर रहे हैं. ओफैक के मुताबिक कुछ ऑनलाइन सप्लायर मैक्सिकन कार्टेल्स तक भी पहुंच रखते हैं और वहां फेंटानिल बनाने के लिए रसायन सप्लाई करते हैं.
Latest Stories

H-1B वीजा में होगा बड़ा बदलाव, लॉटरी सिस्टम खत्म करेगा ट्रंप प्रशासन, इन लोगों को मिलेगा तगड़ा फायदा

UNGA के मंच से बोले ट्रंप- काम का नहीं संयुक्त राष्ट्र, मैंने खत्म कराए 7 युद्ध, भारत-चीन कर रहे रूस की फंडिंग

UAE ने 9 देशों के नागरिकों के लिए टूरिस्ट और वर्क वीजा पर लगाई रोक, बांग्लादेश-अफगानिस्तान सहित ये मुल्क शामिल
