बुलडोजर बनाने वाली कंपनी का आज खुल रहा IPO, GMP की निकली हवा, 116 करोड़ के मेनबोर्ड इश्यू में जानें कितना दम
आईपीओ बाजार में आजकल रौनक छाई हुई है. एक के बाद एक तमाम कंपनियां अपना पब्लिक इश्यू ला रही हैं. इसी कड़ी में Jinkushal Industries का भी नाम शामिल हो गया है. 25 सितंबर से 29 सितंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे. तो कैसा है इसका GMP, क्या करती है कंपनी और कैसी है वित्तीय सेहत, दांव से पहले चेक करें ये डिटेल.

Jinkushal Industries IPO: छत्तीसगढ़ की मशहूर कंपनी Jinkushal Industries का बहुप्रतीक्षित IPO आज, 25 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. बुलडोजर और क्रेन समेत रिफर्बिश्ड कंस्ट्रक्शन मशीनों का एक्सपोर्ट करने वाली यह कंपनी इस मेनबोर्ड इश्यू से करीब 116 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है. मगर मार्केट में एंट्री से पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP लुढ़क गया है. ऐसे में निवेशकों की नजर इस पर मिलने वाले लिस्टिंग गेन पर टिकी हुई है.
कितने शेयरों की पेशकश?
- यह IPO एक फ्रेश इश्यू और एक ऑफर फॉर सेल (OFS) का मेल है.
- इसमें फ्रेश इश्यू के तहत 86 लाख से ज्यादा नए शेयर जारी किए जा रहे हैं.
- आईपीओ में ऑफर फॉर सेल यानी OFS भी है, जिसमें प्रमोटर्स 9.6 लाख शेयर बेच रहे हैा.
- IPO का प्राइस बैंड 115-121 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
न्यूनतम निवेश कितना?
निवेशकों को कम से कम 120 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, यानी 14,520 रुपए का निवेश जरूरी होगा. इसके बाद निवेश मल्टीपल में किया जा सकता है.
GMP लुढ़का
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Jinkushal Industries IPOका GMP 25 सितंबर 2025 को सुबह 7:02 बजे ₹21 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 121 रुपये के मुकाबले ₹142 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 17.36% के लिस्टिंग गेन का अनुमान है. हालांकि पहले इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम अनुमान के तहत ज्यादा मुनाफे की उम्मीद थी, लेकिन धीरे-धीरे इसका GMP गिर रहा है. 23 सितंबर को GMP जहां ₹51 था, वहीं अब ये लुढ़ककर 21 रुपये पर आ गया है.
IPO डिटेल्स
- IPO खुलने की तारीख: 25 सितंबर
- बंद होने की तारीख: 29 सितंबर
- शेयर अलॉटमेंट की तारीख: 30 सितंबर
- लिस्टिंग की तारीख: 3 अक्टूबर
फंड्स का कहां होगा इस्तेमाल?
कंपनी इस इश्यू से जुटाई गई राशि को अपने वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग करेगी.
एंकर निवेशकों ने जताया भरोसा
IPO खुलने से ठीक एक दिन पहले, 24 सितंबर को कंपनी ने 35 करोड़ रुपए एंकर निवेशकों से जुटाए. इनमें नोमुरा सिंगापुर, HDFC Bank, विने ग्रोथ फंड से लेकर संतोष इंडस्ट्रीज आदि ने दांव लगाया है. कंपनी ने इन निवेशकों को 28.78 लाख शेयर 121 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किए हैं.
वित्तीय स्थिति

क्या करती है Jinkushal Industries?
छत्तीसगढ़ की कंपनी Jinkushal Industries कस्टमाइज्ड और रिफर्बिश्ड कंस्ट्रक्शन मशीनों का निर्माण और निर्यात करती है. कंपनी बुलडोजर और क्रेन के अलावा हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर, व्हील लोडर, बैकहो लोडर, मोटर ग्रेडर और डामर पेवर जैसे अन्य कंस्ट्रक्शन मशीनें भी बनाती और निर्यात करती है. बाजार में कंपनी की 6.9 फीसदी हिस्सेदारी है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Fabtech Technologies ला रही 230 करोड़ का IPO, 29 सितंबर से ओपन होगा सब्सक्रिप्शन

बुधवार को खुले इन 3 IPO में कौन मार रहा बाजी, किसका हुआ दमदार सब्सक्रिप्शन; जानें GMP में किसका है दबदबा

IPO का महामुकाबला: Anand Rathi vs Seshaasai vs Jaro vs Solarworld; कौन सब्सक्रिप्शन का पहलवान, किसके GMP में ज्यादा दम?
