Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमत स्थिर, US इकोनॉमिक डेटा पर टिकी निगाहें, चेक करें आपके शहर में कितने है दाम
तीन दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. लोग मुनाफावसूली कर रहे हैं. साथ ही निवेशकों की नजरें यूएस इकोनॉमिक डेटा पर टिकी हुई है. उनका मानना है कि रेट कटौती और की जा सकती है. ऐसे में वे सतर्क हैं. तो कितने हैं सोने-चांदी के दाम, आगे का क्या है प्यूचर चेक करें डिटेल.

Gold and Silver Rate Today: हाल ही में रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने में मुनाफावसूली शुरू हो गई है. बीते दो दिनों से इसमें गिरावट आई है. ये सिलसिला आज भी जारी है. 25 सितंबर, गुरुवार को भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें मामूली निचले स्तर पर खुलीं, क्योंकि निवेशक आर्थिक डेटा के लिए आगे के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं.
MCX पर आज सोना 251 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 112,304 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. जबकि चांदी में हल्की तेजी देखने को मिली. ये 356 रुपये बढ़कर 134,358 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई. अंतरराष्ट्रीय बुलियन बाजार में सोने की कीमतें स्थिर रहीं, क्योंकि निवेशक फेडरल रिजर्व नीति पर नजर रखने के लिए प्रमुख अमेरिकी आर्थिक डेटा का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि कमजोर डॉलर ने बुलियन को कुछ सहारा दिया. स्पॉट गोल्ड की कीमत आज 0.6 फीसदी लुढ़ककर 3,738.01 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 3,765.20 डॉलर पर अपरिवर्तित रहे.
रिटेल में देखें भाव
रिटेल पर नजर डालें तो तनिष्क की वेबसाइट पर 25 सितंबर को 24 कैरेट गोल्ड के भाव 115800 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, जो 24 सितंबर को 116130 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसी तरह22 कैरेट वाला सोना आज 106150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. जबकि कल इसकी कीमत 106450 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं चांदी की रिटेल कीमतों पर नजर डालें तो बुलियन्स वेबसाइट के मुताबिक 25 सितंबर को चांदी 210 रुपये के मामूली उछाल के साथ 134,160 रुपये प्रति किलो पर थी.

Source: Tanishq
क्या है जानकारों की राय?
जानकारों का मानना है कि डॉलरर इंडेक्स में गिरावट और रुपये के डॉलर के मुकाबले ऑल-टाइम लो पर पहुंचने से बुलियन की कीमतों को बढ़ावा मिला. केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीद और ईटीएफ में लगातार निवेश ने भी समर्थन दिया, लेकिन फेड चेयर की सतर्क टिप्पणियां और श्रम बाजार चिंताएं आगे की दर कटौती पर ‘वेट एंड सी’ दृष्टिकोण को सीमित कर सकती हैं. रॉयटर्स के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को फेडरल रिजर्व बैंक की प्रेसिडेंट मैरी ने बुधवार को पिछले सप्ताह फेड की नीति दर में कटौती के निर्णय का पूर्ण समर्थन जताया और आगे कटौती की उम्मीद जताई.
शहरवार देखें सोने के रेट
शहर | 22K | 24K |
---|---|---|
बेंगलुरु | ₹1,05,755.00 | ₹1,15,375.00 |
चेन्नई | ₹1,06,011.00 | ₹1,15,651.00 |
दिल्ली | ₹1,05,913.00 | ₹1,15,533.00 |
कोलकाता | ₹1,05,765.00 | ₹1,15,385.00 |
मुंबई | ₹1,05,767.00 | ₹1,15,387.00 |
पुणे | ₹1,05,773.00 | ₹1,15,393.00 |
Latest Stories

वित्त मंत्री सीतारमण ने लॉन्च किया GSTAT Portal, GST विवादों का समाधान होगा आसान; दिसंबर से होगी सुनवाई

AMCA की रेस में शामिल हुईं ये दो दिग्गज कंपनियां, HAL की मोनोपॉली को मिलेगी चुनौती

Rupee vs Dollar: लगातार तीसरे दिन कमजोर हुआ रुपया, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
