IPO का महामुकाबला: Anand Rathi vs Seshaasai vs Jaro vs Solarworld; कौन सब्सक्रिप्शन का पहलवान, किसके GMP में ज्यादा दम?

Anand Rathi, Seshaasai, Jaro और Solarworld IPO के सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है. यहां, इन चारों आईपीओ का महामुकाबला किया गया है. जानें किस IPO को सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला, GMP कैसा चल रहा है और निवेशकों को संभावित लिस्टिंग लाभ कितना हो सकता है. रिटेल और HNI निवेशकों के लिए अहम अपडेट.

आईपीओ Image Credit: FreePik

IPO मार्केट इस समय बेहद गर्माया हुआ है. निवेशकों के बीच Anand Rathi, Seshaasai Technologies, Jaro Institute और Solarworld Energy Solutions को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सब्सक्रिप्शन आंकड़े और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दोनों ही यह दिखा रहे हैं कि निवेशक किस कंपनी में ज्यादा भरोसा जता रहे हैं. आइए जानते हैं किस आईपीओ का दम फिलहाल ज्यादा है.

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर

Anand Rathi Share IPO को अब तक कुल 1.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसमें रिटेल कैटेगरी से सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स रहा है, जहां इश्यू 1.51 गुना भरा है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1.98 गुना बिडिंग हुई, जबकि क्यूआईबी (QIB) से अभी तक कमजोर रिस्पॉन्स रहा है और यह सिर्फ 0.02 गुना सब्सक्राइब हुआ. एम्प्लॉई कैटेगरी में 1.93 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया. कुल मिलाकर 126.69 लाख शेयर ऑफर हुए, जिनके लिए 152.31 लाख शेयरों की बिडिंग आई.
ग्रे मार्केट में Anand Rathi Share IPO का GMP ₹35 है. इस हिसाब से 414 रुपये के प्राइस बैंड पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹449 हो सकता है. यानी निवेशकों को करीब 8.45% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

शेषासाई टेक्नोलॉजीज

Seshaasai Technologies IPO को लेकर निवेशकों का जोश काफी ज्यादा दिखाई दे रहा है. यह अब तक 3.17 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल कैटेगरी में 3.03 गुना बिडिंग हुई है, जबकि एनआईआई कैटेगरी में जबरदस्त रिस्पॉन्स के साथ 6.18 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ. क्यूआईबी कैटेगरी में भी 1.13 गुना सब्सक्रिप्शन आया है. कुल मिलाकर 134.69 लाख शेयर ऑफर के मुकाबले 426.31 लाख शेयरों की बिडिंग हुई है. जीएमपी की बात करें तो Seshaasai Technologies का प्रीमियम ₹55 पर चल रहा है. 423 रुपये के प्राइस बैंड पर यह आईपीओ ₹478 के अनुमानित लिस्टिंग प्राइस पर पहुंच सकता है. यानी लगभग 13% का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

जारो इंस्टीट्यूट

Jaro Institute IPO को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह अब तक 2.05 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल कैटेगरी में 2.12 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 3.67 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ है. क्यूआईबी से फिलहाल कुछ कम रिस्पॉन्स मिला है और यह 0.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कुल मिलाकर 35.39 लाख शेयर ऑफर हुए, जिनके लिए 72.55 लाख शेयरों की बिडिंग दर्ज हुई है. ग्रे मार्केट में Jaro Institute IPO का जीएमपी ₹115 पर चल रहा है. 890 रुपये के प्राइस बैंड के हिसाब से इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹1005 बन रहा है. यानी करीब 12.92% का संभावित फायदा निवेशकों को मिल सकता है.

सोलरवर्ल्ड एनर्जी

Solarworld Energy Solutions IPO इस समय सब्सक्रिप्शन के मामले में सबसे आगे निकलता दिख रहा है. इसे अब तक 4.21 गुना बिडिंग मिली है. खासतौर पर रिटेल निवेशकों का रुझान यहां सबसे ज्यादा है, जहां इश्यू 14.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है. एनआईआई कैटेगरी में 5.83 गुना बिडिंग दर्ज हुई, जबकि क्यूआईबी से रिस्पॉन्स बेहद कमजोर रहा और यह केवल 0.02 गुना ही भरा है. कुल 76.78 लाख शेयर ऑफर के मुकाबले 323.56 लाख शेयरों की बिडिंग दर्ज हुई है. जीएमपी में भी Solarworld Energy Solutions का प्रदर्शन मजबूत है. इसका प्रीमियम ₹56 पर है. 351 रुपये के प्राइस बैंड पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹407 हो सकता है.

कुल मिलाकर, सब्सक्रिप्शन के लिहाज से Solarworld और Seshaasai Technologies सबसे मजबूत दिखाई दे रहे हैं, जबकि GMP के आधार पर Solarworld Energy Solutions सबसे ज्यादा लिस्टिंग गेन देने का अनुमान दिखा रहा है. वहीं, Anand Rathi और Jaro Institute भी निवेशकों को अच्छा फायदा दे सकते हैं लेकिन रुझान अभी इनके मुकाबले थोड़ा कम है.

IPO कंपनीकुल सब्सक्रिप्शनरिटेल सब्सक्रिप्शनQIB सब्सक्रिप्शनNII सब्सक्रिप्शन
Anand Rathi1.201.510.021.98
Seshaasai Technologies3.173.031.136.18
Jaro Institute2.052.120.713.67
Solarworld Energy Solutions4.2114.370.025.83

किसके GMP में ज्यादा दम?

चारों IPO में सबसे ज्यादा लाभ Solarworld Energy Solutions में दिखाई दे रहा है, जिसका GMP ₹56 और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹407 है, यानी लगभग 15.95% का संभावित लाभ हो सकता है. इसके बाद Seshaasai Technologies में करीब 13%, Jaro Institute में 12.9% और Anand Rathi 8.45% के लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. मोटे तौर पर सब्सक्रिप्शन और GMP दोनों के आधार पर Solarworld और Seshaasai फिलहाल निवेशकों के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.

IPO कंपनीअपर प्राइस बैंडलेटेस्ट GMPअनुमानित लिस्टिंग संभावित लाभ
Anand Rathi414354498.45%
Seshaasai Technologies4235547813.00%
Jaro Institute890115100512.92%
Solarworld Energy Solutions3515640715.95%

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.