ये लॉजिस्टिक कंपनी ला रही IPO, प्राइस बैंड तय, 160 करोड़ के नए शेयरों से जुटाएगी रकम, अमेरिका से अफ्रीका तक है पकड़
लॉजिस्टिक कंपनी Glottis अपना IPO लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी इस पब्लिक इश्यू में नए शेयर और OFS दोनों पेश कर रही है. ये कंपनी समुद्र से लेकर एयर के जरिए सामान पहुंचाती है. तो कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत, जानें डिटेल.

Glottis IPO: अगर आप लॉजिस्टिक्स सेक्टर से जुड़ी किसी कंपनी में निवेश की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक मौका हो सकता है. Glottis लिमिटेड जल्द ही अपना IPO बाजार में उतारने वाली है. ये आईपीओ 29 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल यानी OFS दोनों से रकम जुटाएगी. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. तो कैसा है कंपनी का कारोबार और वित्तीय प्रदर्शन जानें डिटेल.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
Glottis IPO का प्राइस बैंड 120 से 129 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू 2 रुपये) तय कर किया गया है. ये फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 60 गुना और कैप प्राइस 64.50 गुना है. लॉट साइज 114 इक्विटी शेयरों का है, उसके बाद 114 के मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं.
कितना हिस्सा है रिजर्व?
आईपीओ में 30% तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), कम से कम 30% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और कम से कम 40% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. अलॉटमेंट 3 अक्टूबर को फाइनल होगा, रिफंड 6 अक्टूबर, को शुरू होंगे और शेयर डीमैट अकाउंट में उसी दिन क्रेडिट हो जाएंगे. लिस्टिंग BSE और NSE पर 7 अक्टूबर, मंगलवार को संभावित है.
कितने शेयरों की पेशकश?
यह आईपीओ 160 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के साथ आ रहा है. साथ ही प्रमोटर रामकुमार सेन्थिलवेल और कुट्टप्पन मणिकंदन 1.1 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे. फ्रेश इश्यू से मिलने वाले 132.5 करोड़ रुपये कमर्शियल वाहनों और कंटेनर्स खरीदने में लगेंगे, बाकी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ₹1250 करोड़ वाले IPO के GMP ने लगाई छलांग, ₹13 से पहुंचा ₹30, आज से दांव का मौका, जानें कितने शेयर खरीदना जरूरी
Glottis का क्या है कारोबार?
चेन्नई की Glottis लिमिटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस मुहैया कराती है, जो समुद्र, एयर और रोड के जरिए ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज देती है. यह मल्टीमॉडल कैपेबिलिटीज के साथ विभिन्न इंडस्ट्रीज को एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस प्रदान करती है. वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी ने करीब 95,000 TEUs इंपोर्ट्स को हैंडल किया. फरवरी 2025 तक, भारत में इसकी 8 ब्रांच ऑफिसेज थी, जो नई दिल्ली, गांधीधाम, कोलकाता, मुंबई, तूतीकोरिन, कोयंबटूर, बेंगलुरु और कोचिन में स्थित है. कंपनी के प्रोडक्ट्स यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और एशिया जैसे देशों तक पहुंचते हैं.
फाइनेंशियल्स में कितना दम?
अवधि समाप्त | 31 मार्च 2025 | 31 मार्च 2024 | 31 मार्च 2023 |
---|---|---|---|
संपत्तियां | 156.10 | 81.72 | 72.08 |
कुल आय | 942.55 | 499.39 | 478.77 |
कर के बाद लाभ | 56.14 | 30.96 | 22.44 |
EBITDA | 78.45 | 40.36 | 33.47 |
नेट वर्थ | 98.53 | 42.35 | 11.52 |
रिजर्व और अधिशेष | 82.53 | 41.35 | 10.52 |
कुल उधारी | 22.14 | 8.08 | 30.61 |
राशि ₹ करोड़ में
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

मेगा IPO की तैयारी में PhonePe, लगभग 15 अरब डॉलर का होगा वैल्यूएशन, कंपनी ने कही ये बड़ी बात- रिपोर्ट

₹1250 करोड़ वाले IPO के GMP ने लगाई छलांग, ₹13 से पहुंचा ₹30, आज से दांव का मौका, जानें कितने शेयर खरीदना जरूरी

सरिया बनाने वाली कंपनी का मार्केट डेब्यू आज, 102 गुना का ताबड़तोड़ मिला सब्सक्रिप्शन, GMP दे रहा ₹1650 मुनाफे का सिग्नल
