GK Energy IPO का अलॉटमेंट आज, लिस्टिंग पर मिल सकता है 20 फीसदी का रिटर्न; ऐसे चेक करें स्टेटस

GK Energy Ltd का IPO जोरदार सब्सक्रिप्शन के बाद आज 24 सितंबर को अलॉटमेंट के लिए तैयार है. IPO 19 से 23 सितंबर तक खुला था और इसे कुल 89.62 गुना सब्सक्राइब किया गया. निवेशक BSE, NSE और MUFG Intime वेबसाइट पर जाकर अपने अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. कंपनी 26 सितंबर को लिस्टिंग करेगी.

GK Energy Ltd का IPO कुल 89.62 गुना सब्सक्राइब किया गया. Image Credit: CANVA

GK Energy IPO Allotment: GK Energy लिमिटेड के IPO को निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह के साथ सब्सक्राइब किया है. यह IPO कुल 89.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. अब सभी की नजरें GK Energy IPO अलॉटमेंट पर टिकी हैं, जो कि आज 24 सितंबर 2025 को होने की संभावना है. IPO की लिस्टिंग 26 सितंबर को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर होगी. निवेशक आज ही अपने रिफंड या शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

सब्सक्रिप्शन और प्राइस डिटेल्स

GK Energy IPO 19 से 23 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस IPO की प्राइस बैंड 145 से 153 रुपये प्रति शेयर थी. कंपनी ने IPO के माध्यम से कुल 464.26 करोड़ रुपये जुटाए जिसमें 2.61 करोड़ नए शेयर और 42 लाख OFS शेयर शामिल थे. रिटेल निवेशकों ने 20.79 गुना, एनआईआई ने 122.73 गुना और QIB ने 186.29 गुना सब्सक्रिप्शन किया.

क्या संकेत दे रहा है GMP

GK Energy IPO आज ग्रे मार्केट में 31 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम दर्ज किया गया . इसका मतलब है कि शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 184 रुपये प्रति शेयर हो सकता है, जो IPO प्राइस 153 रुपये से लगभग 20 फीसदी अधिक है. निवेशक इस GMP के आधार पर संभावित मुनाफा और लिस्टिंग के रुझान का अंदाजा लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बाजार गिरा, सेंसेक्स ने 82000 का भी लेवल तोड़ा, ऑटो, मेटल और IT शेयर फिसले, टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में रैली

अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

निवेशक BSE, NSE और MUFG Intime की वेबसाइट पर जाकर अपने शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस आसानी से देख सकते हैं. BSE और NSE पर आपको कंपनी का नाम चुनना होगा और अपने PAN या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा. MUFG Intime वेबसाइट पर भी PAN, DP ID या अकाउंट नंबर से स्टेटस चेक किया जा सकता है. सही जानकारी दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर आपका अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा.

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप जान सकते हैं कि आपको GK Energy के पब्लिक इश्यू IPO में शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं

  • सबसे पहले MUFG Intime (रजिस्ट्रार) की IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं.
  • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से इश्यू करने वाली कंपनी का नाम GK Energy चुनें.
  • अब अपने PAN नंबर, IPO एप्लीकेशन नंबर, या DP क्लाइंट ID/डिमैट अकाउंट नंबर में से किसी एक को चुनें.
  • चुने गए विकल्प के अनुसार आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • ‘सर्च’ विकल्प पर क्लिक करें और आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • स्क्रीन पर आपके द्वारा अप्लाई किए गए शेयर और आपको अलॉट हुए शेयर दिखाई देंगे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.