Pre-Open Market Today: SENSEX में 400 अंकों की तेजी लेकिन Nifty गिरा, इन 3 शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड

बुधवार को प्री-मार्केट सेशन में भारतीय शेयर बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला. जहां सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी दर्ज हुई, वहीं निफ्टी में मामूली गिरावट रही. रिफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, टाटा इन्वेस्टमेंट और GMDC जैसे शेयरों ने बढ़त बनाई.

Pre open market session on wednesday Image Credit: Canva/ Money9

बुधवार को बाजार खुलने से पहले यानी प्री-मार्केट सेशन में भारतीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. 9 बजे BSE बेंचमार्क SENSEX में 400 अंक की तेजी दर्ज की गई. Nifty50 में मामूली गिरावट आई है. इसमें 0.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि बाद में दोनों इंडेक्स में गिरावट आई.

ये हैं टॉप 3 गेनर्स

Refex Industries – प्री-मार्केट सेशन में इसके शेयर में लगभग 4 फीसदी की तेजी दर्जी की गई है. यह 394.95 रुपये पर पहुंच गया .

Tata Investment Corporation – टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में भी काफी तेजी दर्ज की गई है. इसमें 155.40 रुपये की बढ़ोतरी हुई.

Gujarat Mineral Development Corporation – बाजार खुलने से पहले गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के शेयरों में मामूली उछाल देखा गया. इस तेजी के बाद शेयर 629.95 रुपये पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: इस कंपनी को मिला ₹4427992121 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹15 से कम, विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई होल्डिंग

कैसा था मंगलवार को बाजार का हाल?

सेंसेक्स 58 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 82,102.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50.33 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,169.50 पर बंद हुआ. सोमवार को भी बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. इस तरह प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई. सेक्टोरल स्तर पर ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक में 0.5 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि एफएमसीजी, मीडिया, आईटी और रियल्टी में 0.5-1% की गिरावट दर्ज की गई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.