इन 3 दिग्गज शेयरों में मौका! 200-EMA के नीचे पहुंचे, रिवर्सल पर रखें नजर!

शेयर बाजार में निवेशक और ट्रेडर अक्सर टेक्निकल इंडिकेटर का इस्तेमाल फैसले लेने के लिए करते हैं. इनमें से एक अहम टूल है 200-दिन का Exponential Moving Average (200-D EMA). 200-D EMA से नीचे ट्रेड हो रहे स्टॉक्स कभी-कभी खरीदारी का मौका भी देते हैं, खासकर तब जब उनमें रिवर्सल के संकेत दिखने लगें.

इन शेयरों पर रखें नजर! Image Credit: Canva

शेयर बाजार में निवेशक और ट्रेडर अक्सर टेक्निकल इंडिकेटर का इस्तेमाल फैसले लेने के लिए करते हैं. इनमें से एक अहम टूल है 200-दिन का Exponential Moving Average (200-D EMA). यह इंडिकेटर किसी स्टॉक के ट्रेंड और अहम सपोर्ट–रेजिस्टेंस लेवल समझने में मदद करता है. कई ऐसे दिग्गज शेयर हैं जो 200 EMA से नीचे पहुंच गए हैं. अगर स्टॉक 200-D EMA से ऊपर है तो यह मजबूती और खरीदारों की दिलचस्पी का संकेत देता है, वहीं अगर स्टॉक इस लेवल से नीचे है तो इसे कमजोरी या मंदी का संकेत माना जाता है. हालांकि, 200-D EMA से नीचे ट्रेड हो रहे स्टॉक्स कभी-कभी खरीदारी का मौका भी देते हैं, खासकर तब जब उनमें रिवर्सल के संकेत दिखने लगें. ऐसे में कई शेयर ऐसे हैं जो 200-EMA के नीचे आ गए हैं.

Tata Consultancy Services Ltd (TCS)

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS), मुंबई स्थित आईटी और आईटी-सक्षम सेवाओं की दिग्गज कंपनी है. यह AI प्लेटफॉर्म, क्लाउड सर्विसेज, ऑटोमेशन टूल्स, एनालिटिक्स, साइबरसिक्योरिटी और डिजिटल इंजीनियरिंग जैसी सेवाएं देती है. कंपनी का मार्केट कैप 11,08,943.82 करोड़ रुपये है. मंगलवार को इसका शेयर 3,065 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 200-D EMA 3,469.19 रुपये है. यानी यह अपने 200 EMA से 11.66 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 2.65 फीसदी टूटा है, तीन महीने में 9.76 फीसदी गिरा और एक साल में 28.26 फीसदी की भारी गिरावट आई है.

सोर्स-TradingView

Trent Limited

ट्रेंट लिमिटेड, 1952 में स्थापित टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी है. यह वेस्टसाइड, जूडियो, उत्सा और स्टार हाइपरमार्केट जैसे ब्रांड और फॉर्मेट ऑपरेट करती है. कंपनी का मार्केट कैप 1,74,366.60 करोड़ रुपये है. मंगलवार को इसका शेयर 4,905 रुपये पर बंद हुआ, जबकि 200-D EMA 5,505.45 रुपये है. यानी यह अपने EMA से 10 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. पिछले हफ्ते स्टॉक 4.98 फीसदी टूटा है, तीन महीने में 20.08 फीसदी और पिछले एक साल में 35.84 फीसदी गिरा है.

सोर्स-TradingView

Sun Pharmaceutical Industries Ltd

सन फार्मा भारत की प्रमुख दवा कंपनी है जो जेनेरिक और स्पेशियलिटी मेडिसिन बनाती है. इसका पोर्टफोलियो ऑन्कोलॉजी, हार्मोन, पेप्टाइड्स और इंजेक्टेबल दवाओं तक फैला है. कंपनी का मार्केट कैप 3,91,763.41 करोड़ रुपये है. मंगलवार को शेयर 1,632.80 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 200-D EMA 1,675.87 रुपये है. यानी यह 2.57 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. बीते एक हफ्ते में इसमें 1.29 फीसदी की तेजी आई है, लेकिन तीन महीने में 1.88 फीसदी और पिछले साल में 12.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.