₹1250 करोड़ वाले IPO के GMP ने लगाई छलांग, ₹13 से पहुंचा ₹30, आज से दांव का मौका, जानें कितने शेयर खरीदना जरूरी

स्क्रैप रिसाइक्लिंग कंपनी Jain Resource Recycling का IPO 24 सितंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है. निवेशक इसमें 26 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं. ओपनिंग से पहले ही इस आईपीओ का GMP फर्राटा भर रहा है. तो ये कितनी लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है, जानिए पूरी डिटेल.

Jain Resource Recycling IPO 24 सितंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है Image Credit: money9 live

Jain Resource Recycling IPO: अगर आप शेयर बाजार में निवेश के सुनहरे मौके की तलाश में हैं, तो आज, 24 सितंबर को मार्केट में एक और IPO की एंट्री होने वाली है. जिसका नमा Jain Resource Recycling Ltd है. इसका सब्‍सक्रिप्‍शन विंडों आज से खुलेगा. स्क्रैप रिसाइक्लिंग कंपनी इस पब्लिक इश्‍यू के जरिए ₹1,250 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह मेनबोर्ड IPO इस हफ्ते के 11 IPOs में सबसे बड़ा है. इसका GMP भी उछाल मार रहा है, जिससे इसमें अच्‍छा मुनाफा मिलने की उम्‍मीद है.

कितने शेयरों की है पेशकश?

Jain Resource Recycling IPO का साइज ₹1,250 करोड़ का है, जिसमें ₹500 करोड़ के फ्रेश इश्‍यू और ₹750 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) की पेशकश की गई है. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹220 से ₹232 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

कितने शेयर के लिए लगानी होगी बोली?

लॉट साइज: 64 शेयरों का मिनिमम लॉट

रिटेल निवेश की न्यूनतम राशि: ₹14,848

GMP भर रहा फर्राटा

Jain Resource Recycling IPO का GMP तेज है. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 20 सितंबर को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP ₹13 दर्ज किया गया था, जो अब बढ़कर ₹30 पर पहुंच गया है. 24 सितंबर 2025 को सुबह 7:01 बजे तक यह ₹30 था. ऐसे में यह अपने 232 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले ₹262 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 12.93% का लिस्टिंग गेन मिल रहा है.

IPO डिटेल्‍स

  • सब्सक्रिप्शन विंडो: 24 सितंबर से 26 सितंबर तक
  • अलॉटमेंट डेट: 29 सितंबर
  • लिस्टिंग डेट: 1 अक्टूबर BSE और NSE पर लिस्‍ट होंगे

फंड का इस्तेमाल कहां होगा?

कंपनी के अनुसार, ₹375 करोड़ का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा, जबकि बाकी रकम से कंपनी अपनी ऑपरेशनल कैपेबिलिटीज को मजबूत करेगी और भविष्य की ग्रोथ योजनाओं को समर्थन देगी.

एंकर इंवेस्‍टरों ने दिखाई दिलचस्पी

IPO से एक दिन पहले यानी 23 सितंबर को कंपनी ने ₹562.5 करोड़ की रकम जुटाई, जिसमें 40 ग्लोबल और डोमेस्टिक संस्थागत निवेशक शामिल थे.

यह भी पढ़ें: सरिया बनाने वाली कंपनी का मार्केट डेब्‍यू आज, 102 गुना का ताबड़तोड़ मिला सब्‍सक्रिप्‍शन, GMP दे रहा ₹1650 मुनाफे का सिग्‍नल

क्या करती है कंपनी?

Jain Resource Recycling एक प्रमुख स्क्रैप मेटल रिसाइक्लिंग कंपनी है, जो पुराने स्क्रैप को प्रोसेस कर के उसे उपयोगी धातुओं में बदलती है. कंपनी की शुरुआत 1953 में Jain Metal Rolling Mills के रूप में हुई थी. 2022 में इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाया गया. कंपनी कॉपर, लेड, एल्युमिनियम और कुछ प्रेशियस मेटल्स का रीसाइक्लिंग और प्रोसेसिंग करती है. इनमें से 77 फीसदी स्क्रैप विदेश से आता है और तैयार प्रोडक्ट्स का लगभग 60 फीसदी निर्यात किया जाता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.