इस महारत्न कंपनी का गजब है जलवा,1 लाख करोड़ से अधिक का ऑर्डर बुक, 5 साल में 1752 फीसदी रिटर्न
Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL) ने Southern और West Central Railway से बड़े प्रोजेक्ट्स में L1 ठेका जीता है. कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. RVNL ने पिछले 5 वर्षों में 21 फीसदी CAGR के साथ मजबूत प्रॉफिट ग्रोथ और निवेशकों के लिए लगातार आकर्षक डिविडेंड दिया है. RVNL रेलवे, मेट्रो और ओवरसीज प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है.

Rail Vikas Nigam Ltd Share And Order Book: भारत की प्रमुख रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL) ने हाल ही में Southern और West Central Railway से बड़े प्रोजेक्ट्स में L1 यानी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में ठेका हासिल किया है. इन प्रोजेक्ट्स का कुल ऑर्डर प्राइस 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 21 फीसदी CAGR के साथ प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है और निवेशकों के लिए लगातार आकर्षक डिविडेंड दिया है.
Southern और West Central Railway के प्रोजेक्ट्स
Southern Railway के प्रोजेक्ट में 145.34 करोड़ रुपये का ऑर्डर है. इसमें 2×25 kV AT फीडिंग सिस्टम के लिए ट्रैक्शन सब स्टेशन की डिजाइन, सप्लाई, एरेक्शन, टेस्टिंग और कमिशनिंग शामिल है. West Central Railway के प्रोजेक्ट में 220/132 kV Scott-Connected ट्रैक्शन सब स्टेशन और स्विचिंग पोस्ट का मैन्युफैक्चिरिंग और SCADA काम शामिल है. दोनों प्रोजेक्ट्स की पूरा होने की अवधि 540 दिन है.

RVNL की मजबूत ऑर्डर बुक
RVNL ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया है. FY25 में नेट प्रॉफिट 1,282 करोड़ रुपये और मार्केट कैप 74,550 करोड़ रुपये से अधिक रही. कंपनी का ROE 14 फीसदी और ROCE 15 फीसदी है. RVNL का ऑर्डर बुक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है और यह रेलवे, मेट्रो और ओवरसीज प्रोजेक्ट्स पर फोकस है.
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
नेट प्रॉफिट (FY25) | 1,282 करोड़ रुपये |
मार्केट कैप | 74,550 करोड़ रुपये से अधिक |
ROE | 14 प्रतिशत |
ROCE | 15 प्रतिशत |
ऑर्डर बुक | 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक |
फोकस एरिया | रेलवे, मेट्रो, ओवरसीज प्रोजेक्ट्स |
निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न
RVNL के शेयर ने पिछले 3 वर्षों में 914 फीसदी और 5 वर्षों में 1,752 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. Navratna स्टेटस और सरकारी हिस्सेदारी के कारण निवेशकों का भरोसा मजबूत है. बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स और मजबूत ऑर्डर बुक के साथ RVNL स्टॉक लंबी अवधि के निवेश के लिए आकर्षक विकल्प बना हुआ है. 24 सितंबर को इसके शेयर में 0.95 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 354 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
ये भी पढ़ें- GK Energy IPO का अलॉटमेंट आज, लिस्टिंग पर मिल सकता है 20 फीसदी का रिटर्न; ऐसे चेक करें स्टेटस
2002 से सर्विस दे रही है कंपनी
RVNL एक Navratna सेंट्रल पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जो भारतीय रेलवे के अधीन आती है. भारतीय रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी को पूरा करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने 15 अगस्त 2002 को नेशनल रेल विकास योजना (NRVY) की घोषणा की थी. इसे 26 दिसंबर 2002 को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया. NRVY को लागू करने के लिए RVNL को 24 जनवरी 2003 को रेल मंत्रालय की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सार्वजनिक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य रेल इंफ्रास्ट्रक्चर की क्षमता बढ़ाने और परियोजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए अतिरिक्त बजट संसाधन जुटाना था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

मेगा IPO की तैयारी में PhonePe, लगभग 15 अरब डॉलर का होगा वैल्यूएशन, कंपनी ने कही ये बड़ी बात- रिपोर्ट

GK Energy IPO का अलॉटमेंट आज, लिस्टिंग पर मिल सकता है 20 फीसदी का रिटर्न; ऐसे चेक करें स्टेटस

बाजार गिरा, सेंसेक्स ने 82000 का भी लेवल तोड़ा, ऑटो, मेटल और IT शेयर फिसले, टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में रैली
