इन 4 शेयरों में खूब हो चुकी बिकवाली, अब रिवर्सल पर रखें नजर, RSI कर रहा इशारा; लिस्ट में कई दिग्गज
RSI यानी Relative Strength Index एक लोकप्रिय टेक्निकल इंडिकेटर है, जो किसी स्टॉक की कीमत की तेजी और गिरावट की गति को मापता है. यह स्कोर 0 से 100 के बीच होता है. अगर RSI 70 से ऊपर है तो स्टॉक को ओवरबॉट माना जाता है यानी करेक्शन की संभावना रहती है.अगर RSI 30 से नीचे है तो स्टॉक ओवरसोल्ड होता है.

शेयर बाजार में ऐसे स्टॉक्स जिनका RSI (Relative Strength Index) 30 से नीचे होता है, उन्हें ओवरसोल्ड माना जाता है. इसका मतलब है कि हाल के समय में उन पर बिकवाली का दबाव ज्यादा रहा है और वे शॉर्ट-टर्म में कमजोर दिख रहे हैं. लेकिन कई बार यही स्टॉक्स निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका भी बन जाते हैं, अगर रिबाउंड की स्थिति बनती है. RSI यानी Relative Strength Index एक लोकप्रिय टेक्निकल इंडिकेटर है, जो किसी स्टॉक की कीमत की तेजी और गिरावट की गति को मापता है. यह स्कोर 0 से 100 के बीच होता है. अगर RSI 70 से ऊपर है तो स्टॉक को ओवरबॉट माना जाता है यानी करेक्शन की संभावना रहती है.अगर RSI 30 से नीचे है तो स्टॉक ओवरसोल्ड होता है यानी इसमें रिबाउंड की गुंजाइश बन सकती है. इसी आधार पर आज हम 4 ऐसे स्टॉक्स देख रहे हैं जिनका RSI अभी 30 से नीचे है.
Balrampur Chini Mills Ltd
कोलकाता की यह कंपनी शुगर, डिस्टिलरी, पॉलिलैक्टिक एसिड और एनर्जी सेगमेंट में काम करती है. शुगर, एथनॉल, ड्राई आइस, फर्टिलाइजर्स और बिजली उत्पादन इसके प्रमुख बिजनेस हैं.

- मार्केट कैप: 9,444.92 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 469.70 रुपये
- RSI: 22.35 (ओवरसोल्ड जोन)
Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd
मुंबई स्थित यह कंपनी फैन, पंप, होम अप्लायंसेज और लाइटिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी किचन अप्लायंसेज और स्मार्ट लाइटिंग सॉल्यूशंस में भी एक्टिव है.

- मार्केट कैप: 19,283.39 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 300.05 रुपये
- RSI: 27.06 (ओवरसोल्ड जोन)
Rainbow Children’s Medicare Ltd
हैदराबाद स्थित यह कंपनी बच्चों और महिलाओं के लिए मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों की चेन चलाती है. इसमें पीडियाट्रिक, ऑब्स्टेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी की स्पेशलिटी सेवाएं शामिल हैं.

- मार्केट कैप: 14,118.75 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 1,392.10 रुपये
- RSI: 25.05 (ओवरसोल्ड जोन)
Praj Industries Ltd
पुणे स्थित यह कंपनी बायो-बेस्ड टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग सेक्टर में काम करती है. एथनॉल, बायोफार्मा, बेवरेज, पेट्रोकेमिकल्स और वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट इसके प्रमुख बिजनेस हैं.
इसे भी पढ़ें- इस IPO के GMP में धुंआधार तेजी, एक लॉट पर ₹25600 के मुनाफे की उम्मीद; थ्रेशर, रोटावेटर बनाती है कंपनी

- मार्केट कैप: 6,782.70 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 369 रुपये
- RSI: 25.43 (ओवरसोल्ड जोन)
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ₹4427992121 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹15 से कम, विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई होल्डिंग
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 25000 के अहम लेवल के करीब, FMCG में हो रही खरीदारी; Lupin चढ़ा

Pre-Open Market Today: SENSEX में 716 अंकों की तेजी लेकिन Nifty गिरा, इन 3 शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड

इन 3 शेयरों में बुलिश क्रॉसओवर, टेक्निकल चार्ट पर मिला संकेत; लिस्ट में टायर, ऑटो जैसी कंपनियां
