मारुति सुजुकी सहित 10 कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी, गुजरात प्लांट और PM मोदी से है कनेक्शन!
पिछले महीने गुजरात में मारुति सुजुकी का प्लांट जब से शुरू हुआ है. मारुति और इससे जुड़ी 10 कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. यह प्लांट 26 अगस्त को चालू हुआ था और 25 सितंबर तक इन शेयरों ने 50% तक रिटर्न दिया है.

मारुति सुजुकी का गुजरात प्लांट जब से चालू हुआ कंपनी के शेयर में रिकॉर्ड तेजी आई है. इस प्लांट का पिछले महीने 26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. अब करीब एक महीने बाद जहां मारुति सुजुकी के शेयर प्राइस में जहां 11% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. वहीं, मारुति सुजुकी से जुड़ी 9 और कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है. इन कंपनियों में मचिनो प्लास्टिक्स, जेटेक्ट और भारत सीट्स जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिनके शेयर रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गए हैं.
असल में मारुति सुजुकी के इस प्लांट में e-VITARA EV का प्रोडक्शन किया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने यहां एक बैटरी प्लांट भी लगाया है. कंपनी की इस पहल को भारत सरकार की EV नीतियों के मुताबिक अहम माना गया है. सालाना 7.5 लाख वाहनों की उत्पादन क्षमता वाला यह प्लांट मारुति की बाजार स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ ग्रुप कंपनियों और सप्लायर्स के शेयरों को भी रिकॉर्ड स्तर पर ले गया है.
मारुति सुजुकी के शेयर में उछाल
उद्घाटन के बाद से मारुति सुजुकी के शेयर में 11% की वृद्धि दर्ज की गई है. विश्लेषकों का मानना है कि यह तेजी कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, 4 मिलियन यूनिट सालाना उत्पादन के लक्ष्य और भारत में EV सेक्टर की बढ़ती हिस्सेदारी का परिणाम है.

इन स्टॉक्स में भी तेजी
मारुति के साथ ही इसके सप्लायर्स और ग्रुप कंपनियों में भी तेजी का रुख देखने को मिला है. ग्रुप कंपनियों में जहां मचिनो प्लास्टिक्स ने सबसे ज्यादा 56% रिटर्न दिया है. वहीं, जेटेक्ट ने 48%, भारत सीट्स 40%, सबरोस 38%, जयभारत मारुति 37%, आशाही इंडिया 8%, मिंडा कॉर्प 25%, एएसके ऑटो 18% और लुमैक्स ऑटो ने 14% का रिटर्न दिया है. मचिनो प्लास्टिक्स और जेटेक्ट में आई तेजी ने खासतौर पर चौंकाया है.
कंपनी का नाम | शेयर में वृद्धि | सेगमेंट | वजह |
---|---|---|---|
मारुति सुजुकी | 11% | पैसेंजर व्हीकल्स (ऑटो) | नए प्लांट और EV लॉन्च |
मचिनो प्लास्टिक्स | 56% | प्लास्टिक पार्ट्स सप्लायर | लो बेस + मारुति ऑर्डर्स |
जेटेक्ट (JTEKT) | 48% | ऑटो पार्ट्स (स्टेयरिंग/ड्राइव) | ऑर्डर फ्लो में तेजी |
भारत सीट्स | 40% | सीटिंग सॉल्यूशंस सप्लायर | प्रोडक्शन बढ़त |
सबरोस | 38% | ऑटो एसी और थर्मल सिस्टम्स | मारुति वॉल्यूम बढ़त |
जयभारत मारुति | 37% | शीट मेटल/फ्रेम सप्लायर | मारुति के साथ JV |
आशाही इंडिया ग्लास | 8% | ऑटो ग्लास सप्लायर | वॉल्यूम इम्पैक्ट |
मिंडा कॉर्प | 25% | इलेक्ट्रिकल्स/ऑटो कंपोनेंट्स | EV फोकस |
एएसके ऑटो | 18% | सीटिंग और पार्ट्स सप्लायर | OEM ऑर्डर |
लुमैक्स ऑटो | 14% | लाइटिंग/इलेक्ट्रिकल्स सप्लायर | EV डिमांड |
EV सेक्टर में बढ़ेगा दबदबा
मारुति यहां इस प्लांट में खासतौर पर e-VITARA तैयार कर रही है. इसके अलावा यहां लिथियम-आयन बैटरी प्लांट भी बनाया गया है. इस तरह यह प्लांट मारुति को भारत सहित दुनियाभर में EV सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाने में मदद करेगा. ऑटो इंडस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय EV बैटरी बाजार 2023 के 16.77 अरब डॉलर से 2028 तक 27.70 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.
शेयरों पर बनाए रखें नजर
मारुति सुजुकी ने गुजरात में 350 अरब रुपये के निवेश की घोषणा की है, जिसका लक्ष्य FY2028-29 तक 10 लाख यूनिट उत्पादन है. हालांकि, कच्चे माल की लागत, प्रतिस्पर्धा और तिमाही नतीजों से शेयर प्राइस पर असर देखने को मिल सकता है. लेकिन, कंपनी के ग्रोथ प्लान को देखने हुए इन तमाम शेयरों पर नजर बनाए रख सकते हैं. क्योंकि, मारुति सुजुकी का यह नया प्लांट न केवल कंपनी, बल्कि पूरे ऑटोमोटिव इकोसिस्टम के लिए नए अवसर खोल रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सेबी ने खारिज की ‘अपहरण-फिरौती’ की दलील, फंड डायवर्जन मामले में सीकॉस्ट शिपिंग पर 5 साल का बैन

अडानी फूड बिजनेस बढ़ा रही है अपना बाजार, प्रोमोटर्स के पास है 74% हिस्सेदारी; गुरुवार को शेयरों की हुई जमकर खरीदारी

5 साल में 7400% रिटर्न! अब देगा बोनस, 52 वीक हाई के साथ लगा अपर सर्किट; ₹1 लाख को बनाया ₹75 लाख
