Happy Birthday Shaan: TV9 फेस्टिवल में सिंगर शान 1 अक्टूबर को बांधेंगे समा; जानें उनकी नेटवर्थ और कार कलेक्शन

दिल्ली में TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में इस बार सबसे खास मेहमान के तौर पर बॉलीवुड के जाने-माने गायक शान शामिल हो रहे हैं. खास बात यह है कि 31 अक्टूबर को शान का जन्मदिन भी है और उसके ठीक अगले दिन वह इस बड़े मंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले हैं.

Happy Birthday Shaan Image Credit: TV9 Hindi.com

Happy Birthday Shaan: दिल्ली में TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया की शुरुआत हो चुकी है. यह फेस्टिवल पूरे पांच दिनों तक चलने वाला है. इसमें देश के कई मशहूर सिंगर्स और कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इस बार सबसे खास मेहमान के तौर पर बॉलीवुड के जाने-माने गायक शान शामिल हो रहे हैं. खास बात यह है कि 31 अक्टूबर को शान का जन्मदिन भी है और उसके ठीक अगले दिन वह इस बड़े मंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले हैं. आइए उनके नेटवर्थ और कार कलेक्शन के बारे में विस्तार से जानते है.

शान का संगीत सफर

शान का असली नाम शांतनु मुखर्जी है. वह एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखते हैं. शान ने अपने करियर की शुरुआत साल साल 1989 में फिल्म परिंदा के गाने “कितनी है प्यारी प्यारी दोस्ती हमारी” से की थी. हालांकि उन्हें असली पहचान साल 2000 में आए उनके म्यूजिक एलबम तन्हा दिल से मिली. इस एलबम का टाइटल सॉन्ग आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मी गानों में अपनी आवाज दी और रोमांटिक सॉन्ग्स के लिए मशहूर हो गए.

नेटवर्थ और कमाई

शान सिर्फ अपनी मधुर आवाज के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी शानदार कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शान की कुल नेटवर्थ करीब 157 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्मी गाना गाने के लिए लगभग 2 से 3 लाख रुपये चार्ज करते हैं. लेकिन उनकी ज्यादातर कमाई स्टेज शो और बड़े कॉन्सर्ट्स से होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शान एक स्टेज शो के लिए 22 से 30 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. वहीं किसी हाई-प्रोफाइल शादी में परफॉर्म करने का उनका शुल्क 1.5 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है. बड़े म्यूजिक शो या टीवी रियलिटी शोज जैसे सारेगामापा, झलक दिखला जा और इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में शान की फीस करीब 10 लाख रुपये प्रति शो होती है.

प्रॉपर्टी और गाड़ियों का शौक

शान के पास कई लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं. वह मुंबई के बांद्रा इलाके में रहते हैं, जहां उनका आलीशान अपार्टमेंट है. रिपोर्ट के मुताबिक इस इलाके में प्रॉपर्टी की कीमत 40 से 45 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट है. घर का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है जिसमें एक स्पेशियस लिविंग रूम, मास्टर बेडरूम और रियाज़ के लिए अलग कमरा बना है.

हाल ही में शान और उनकी पत्नी राधिका मुखर्जी ने पुणे के प्रभाचिवाड़ी इलाके में 10 करोड़ रुपये की कीमत का एक लग्जरी बंगला खरीदा है. इस प्रॉपर्टी पर करीब 50 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस लगी थी. गाड़ियों की बात करें तो शान को लग्जरी कारों का शौक है. उनके पास Mercedes-Benz EQS 580 4Matic कार है, जिसकी कीमत करीब 1.62 करोड़ रुपये है. यह कार उन्होंने साल 2024 में खरीदी थी.

TV9 फेस्टिवल में 1 अक्‍टूबर को परफॉर्म करेंगे

दिल्ली के इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 1 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शान का लाइव कॉन्सर्ट शुरू होगा. यहां दर्शक उनके बॉलीवुड हिट गानों पर झूम उठेंगे. बुक माय शो (BookMyShow) से टिकट लेकर लोग इस शानदार म्यूजिकल नाइट का हिस्सा बन सकते हैं. यह कन्सर्ट न सिर्फ दिल्ली वालों के लिए यादगार होने वाला है, बल्कि शान के फैन्स के लिए भी खास रहेगा. म्यूजिक, डांस और ढेर सारी मस्ती के बीच शान एक बार फिर साबित करेंगे कि क्यों वह आज भी दर्शकों के चहेते सिंगर बने हुए हैं.

ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न