TV9 Festival of India: 30 सितंबर को DJ D’ARK मचाएंगे धमाल, ओरिजिनल ट्रैक बीट्स से करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
TV9 Festival of India सीजन 3 में मशहूर डीजे और म्यूजिक कंपोजर डीजे डी आर्क धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे. बॉलीवुड के टॉप डीजे में गिने जाने वाले डी आर्क अपने ओरिजिनल ट्रैक, रीमिक्स और लाइव इंस्ट्रूमेंट्स से दर्शकों को झूमाएंगे. टिकट BookMyShow पर उपलब्ध हैं और तेजी से बिक रहे हैं. यह शाम म्यूजिक, डांस और मनोरंजन का बेहतरीन संगम साबित होगी.

TV9 Festival of India: दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 30 सितंबर को TV9 Festival of India सीजन 3 का आयोजन होने जा रहा है. इस खास मौके पर देश के मशहूर डीजे और हिट म्यूजिक कंपोजर डीजे डी आर्क स्टेज पर अपने धमाकेदार बीट्स से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे. डीजे डी आर्क ने अपने ओरिजिनल ट्रैक और चार्ट टॉपिंग रीमिक्स से ग्लोबल फैनबेस बनाया है. उन्होंने देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारतीय म्यूजिक की गूंज पहुंचाई है.
डीजे डी आर्क की खास परफॉर्मेंस
डीजे डी आर्क को भारत के टॉप बॉलीवुड डीजे में गिना जाता है. उनके शो की खासियत है लाइव इंस्ट्रूमेंट्स और एनर्जेटिक मिक्सिंग. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के लोगों के लिए डिस्को डांडिया नाइट्स में परफॉर्म करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनके मुताबिक यह शाम दर्शकों के लिए यादगार बनने वाली है.
टिकट और बुकिंग की जानकारी
इस फेस्टिवल के टिकट BookMyShow पर लाइव हैं और तेजी से बिक रहे हैं. अगर आप इस खास इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो तुरंत बुकिंग कर सकते हैं. यह आयोजन संगीत, नृत्य और मनोरंजन का बेहतरीन संगम साबित होगा.
इवेंट के स्पॉन्सर और पार्टनर
TV9 Festival of India को कई बड़े ब्रांड्स का सहयोग मिल रहा है. इसमें प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर हीरो मोटोकॉर्प और मोबाइल पार्टनर एचएमडी स्मार्टफोन्स हैं. इसके अलावा विशेष पार्टनर के तौर पर लायरा और फिलिप्स होम अप्लायंसेस शामिल हैं. हेल्थकेयर पार्टनर सरवोदय हेल्थकेयर और ग्रीन एनर्जी पार्टनर गेल है. वहीं टेस्ट पार्टनर एवरस्ट, स्टाइल पार्टनर हिंट और एसोसिएट स्पॉन्सर्स में एसबीआई, हमदर्द फूड्स, अडानी अंबुजा सीमेंट और रिलायंस स्मार्ट बाजार जैसे नाम जुड़े हैं.
Latest Stories

पंजाब सरकार ने गुरुग्राम में किया रोड शो, निवेशकों को दिखाया ‘इन्वेस्टमेंट पंजाब’ का विजन; कई कंपनियों से हुई चर्चा

भारत-भूटान रेल कनेक्टिविटी परियोजना को मिली मंजूरी, सरकार करेगी 4033 करोड़ रुपये का निवेश

Duologue NXT: ‘बड़ी सफलता के लिए अपने अंतर्मन की सुनें’, एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से TV9 नेटवर्क के MD बरुण दास की खास बातचीत
