इन 3 स्मॉल कैप में गिरावट का दौर, 56 % तक टूटे, एक दे चुका हैं 2100% का रिटर्न, लॉन्ग टर्म के लिए रखें नजर

Smallcap स्टॉक्स Protean eGov, Raymond Realty और Ksolves India में हालिया गिरावट निवेशकों के लिए खरीद का अवसर पेश करती है. हालांकि इन स्टॉक्स में हाई वोलैटिलिटी है. लंबी अवधि में सही रणनीति से ये स्टॉक्स अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. निवेशकों को जोखिम और अवसर दोनों को समझकर ही निवेश करना चाहिए.

Protean eGov, Raymond Realty और Ksolves India में गिरावट देखी गई है. Image Credit: CANVA

Smallcap Stocks: अगर आप ऐसे स्मॉल कैप स्टॉक्स की तलाश में हैं, जो भविष्य में लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे सकें, तो हाल ही में मार्केट में गिरावट वाले Protean eGov Technologies, Raymond Realty और Ksolves India आपके सही विकल्प हो सकते हैं. फिलहाल ये स्टॉक्स अपने 52 वीक हाई से बहुत गिरावट पर चल रहे हैं. लेकिन इनका फंडामेंटल मजबूत है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि ये अपनी गिरावट कवर करेंगे. हालांकि, इन स्टॉक्स में हाई वोलैटिलिटी है, इसलिए निवेश करते समय अपने पोर्टफोलियो और रिस्क कैपेसिटी को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. सही रणनीति और समय पर निवेश करने से ये स्टॉक्स भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.

Ksolves India

Ksolves India का शेयर 52 हफ्ते के हाई 537 रुपये से गिरकर 313 रुपये पर पहुंचा. कंपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज और कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के सेक्टर में काम करती है. हाल ही में इसने एक यूएई की प्रमुख फर्म के साथ Salesforce डील की है, और अमेरिका की एक रिसर्च कंपनी के साथ 6 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.

Ksolves India Ltd का शेयर 30 सितंबर दोपहर 2:47 बजे 0.13 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 310 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 736 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, ROCE 157 फीसदी और ROE 154 फीसदी है, जबकि फेस वैल्यू 5 रुपये है. इसके अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 2100 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Protean eGov Technologies

Protean eGov Technologies ने पिछले साल बड़ी गिरावट देखी है. कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के हाई 2,074 रुपये से गिरकर 898 रुपये तक आ गया, यानी करीब 56 फीसदी की गिरावट. इसका मुख्य कारण PAN 2.0 प्रोजेक्ट न मिलना है. यह कंपनी भारत में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलप करती है. भविष्य में यह Central KYC, Central Agristack और Ayushman Bharat Digital Mission जैसी योजनाओं में विस्तार करने की योजना बना रही है.

Protean eGov Technologies Ltd का शेयर 30 सितंबर दोपहर 2:45 बजे 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 881 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 3,576 करोड़ रुपये है. पिछले 52 हफ्तों में इसका हाई 2,074 रुपये और लो 716 रुपये रहा. स्टॉक का P/E 37.6 है. कंपनी 1.13 फीसदी का डिविडेंड देती है.

ये भी पढ़ें- 11903% का मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाले स्‍मॉल कैप स्‍टॉक में तूफानी तेजी जारी, 73वें दिन लगा अपर सर्किट, आज भी 2% उछला

Raymond Realty

Raymond Realty का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 1,055 रुपये से गिरकर 592 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने हाल ही में Raymond Ltd से डिमर्जर के बाद मार्केट में लिस्टिंग की है. कंपनी के पास 100 एकड़ की स्ट्रैटेजिक लैंड बैंक है, और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में 150 अरब रुपये के जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट हैं. FY26 में कंपनी 20 फीसदी YoY ग्रोथ देने की योजना बना रही है.

Raymond Realty Ltd का शेयर 30 सितंबर दोपहर 2:46 बजे 2.51 फीसदी की गिरावट के साथ 575 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 3,827 करोड़ रुपये है. पिछले 52 हफ्तों में इसका हाई 1,055 रुपये और लो 574 रुपये रहा. इसके अलावा, ROCE 16.4 फीसदी और ROE 72.3 फीसदी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.