एक्सप्रेस-वे और हाई वे बनाती है ये कंपनी, ऑर्डर बुक भी दमदार; अब 10000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर नजर
PNC Infratech ने FY26 के लिए 10,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक गाइडेंस दिया है, जिससे कंपनी को 15–20% रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.जून 2025 तक कंपनी का अनएक्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक 17,000 करोड़ रुपये था, जो नए प्रोजेक्ट्स मिलाकर 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.हाईवे, एक्सप्रेसवे, वाटर और माइनिंग सेक्टर पर फोकस करते हुए कंपनी FY27 तक मजबूत प्रदर्शन कर सकती है.

PNC Infratech Order Book: अगर आप ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जो आने वाले सालों में लगातार ग्रोथ दिखा सके और वह इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ा हो, तो आप PNC Infratech Limited को अपने रडार पर रख सकते हैं. कंपनी के ऑर्डर बुक में FY26 में 10,000 करोड़ रुपये तक के नए ऑर्डर जुड़ सकते हैं, जिससे इसका ऑर्डर बुक और भी मजबूत हो जाएगा. इससे कंपनी के रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है. फिलहाल कंपनी का ऑर्डर बुक 22,000 करोड़ रुपये का है. ऐसे में आपके लिए इस शेयर पर नजर रखना फायदेमंद साबित हो सकता है.
कंपनी का ऑर्डर बुक
PNC Infratech का ऑर्डर बुक 30 जून 2025 तक लगभग 17,000 करोड़ रुपये था. अगर इसमें नए मिले प्रोजेक्ट्स जैसे रिन्यूएबल एनर्जी और माइनिंग को शामिल करें तो यह आंकड़ा 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाता है. इसमें से 67% हाईवे और एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है जबकि 33% हिस्सा वाटर प्रोजेक्ट्स, कैनाल और एरिया डेवलपमेंट से जुड़ा है.
FY26 में नए ऑर्डर
कंपनी ने FY26 के लिए पहले ही 5,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल कर लिए हैं, जिनमें बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) और माइनिंग प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. साल के बाकी हिस्से में इसे 7,000 से 10,000 करोड़ रुपये के और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. इसमें हाईवे प्रोजेक्ट्स पर खास फोकस रहेगा. कंपनी ने अभी तक 13 बोलियां लगाई हैं जिनकी कुल वैल्यू 48,000 करोड़ रुपये है. इसमें एक बड़ा TOT प्रोजेक्ट भी है जिसकी वैल्यू अकेले 30,000 करोड़ रुपये है और यह 20 साल की अवधि में फैला हुआ है.
कैसा है शेयर का प्रदर्शन
PNC Infratech Ltd का शेयर 30 सितंबर दोपहर 12:26 बजे 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 293 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 7,528 करोड़ रुपये है. शेयर का 52-हफ्ते का हाई ₹470 और लो ₹236 रहा. इसका स्टॉक P/E 18.7. वहीं, इसका ROCE और ROE दोनों 13.9% पर स्थिर हैं. इसने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 16.32 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी को FY26 में 15 से 20% रेवेन्यू ग्रोथ का संभावना है . उम्मीद है कि इसका टॉपलाइन 6,300 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा. EBITDA मार्जिन FY26 में 13% रहने की संभावना है जो Q1FY26 के 12.4% से थोड़ा बेहतर होगा. वहीं माइनिंग प्रोजेक्ट्स से हर साल लगभग 600 करोड़ रुपये का स्थिर रिवेन्यू मिलेगा, जबकि BESS प्रोजेक्ट से बड़ी कमाई FY27 से शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: लगातार 8वें सत्र में बाजार लाल, निफ्टी 24 और सेंसेक्स 97 अंक टूटे, मेटल और PSU बैंक स्टॉक चढ़े

सीमेंट हुआ ₹20-30 तक सस्ता, इन दिग्गज स्टॉक पर रखें नजर, ACC से लेकर अंबुजा तक कराएंगे कमाई, जानें टारगेट

इन 3 स्मॉल कैप में गिरावट का दौर, 56 % तक टूटे, एक दे चुका हैं 2100% का रिटर्न, लॉन्ग टर्म के लिए रखें नजर
