Tata Capital IPO में इन दिग्गजों का लगा है पैसा, एक का तो वर्ल्ड बैंक से नाता, जानें सबसे ज्यादा किसका दांव

टाटा कैपिटल के इस आईपीओ में कुल 21 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी वैल्यू करीब 6,846 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा, 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे, जिनकी वैल्यू लगभग 8,665.87 करोड़ रुपये है. इस तरह कुल मिलाकर आईपीओ का साइज 15,511.87 करोड़ रुपये का होगा.

Tata capital IPO Image Credit: Canva, tv9

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल आईपीओ को लेकर बाजार में चर्चा काफी तेज है. प्राइस बैंड और अहम जानकारी सामने आ चुकी हैं. इस IPO के जरिए यह जल्द ही शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. इसके जरिए यह लगभग 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें फ्रेश और ऑफर फॉर सेल दोनों ही शामिल हैं. इसको लेकर निवेशकों में काफी उत्साह है. कई निवेशकों के मन में ये सवाल है कि इस आईपीओ में किसका-किसका पैसा लगा है. आइए इसे जानते हैं.

IPO से पहले का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

कंपनी ने अपनी DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) में यह जानकारी दी है कि IPO से पहले प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप और इंवेस्टर शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी कैसी रहेगी. यह डेटा निवेशकों के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे यह पता चलता है कि प्रमोटर और बड़े निवेशक कंपनी में कितना भरोसा रखते हैं. कंपनी में टाटा संस के अलावा इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन की भी अहम हिस्सेदारी है. इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन वर्ल्ड बैंक की सहयोगी निकाय है.

श्रेणीशेयरहोल्डर का नामशेयरों की संख्याहिस्सेदारी (%)
प्रमोटर (Promoter)Tata Sons Private Limited3,57,50,64,26288.6%
कुल (Promoter)3,57,50,64,26288.6%
प्रमोटर ग्रुप (Promoter Group)TMF Holdings Limited18,62,24,7704.6%
Tata Investment Corporation Ltd8,29,36,7672.1%
Tata Motors Limited43,26,6510.1%
Tata Chemicals Limited32,20,8590.1%
The Tata Power Company Ltd23,33,0700.1%
Tata International Limited8,24,470नगण्य
Tata Consumer Products Ltd6,13,598नगण्य
कुल (Promoter Group)28,04,90,1857.0%
इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डरInternational Finance Corporation7,16,48,5591.8%
कुल (Investor)7,16,48,5591.8%
सोर्स-टाटा कैपिटल DRHP

इश्यू का स्ट्रक्चर

टाटा कैपिटल के इस आईपीओ में कुल 21 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी वैल्यू करीब 6,846 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा, 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे, जिनकी वैल्यू लगभग 8,665.87 करोड़ रुपये है. इस तरह कुल मिलाकर आईपीओ का साइज 15,511.87 करोड़ रुपये का होगा.

इसे भी पढ़ें- अनलिस्टेड मार्केट में Tata Capital के शेयरों का बुरा हाल, 50% तक टूट गए शेयर, प्राइस बैंड ने बिगाड़ा खेल?

सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग डेट्स

यह आईपीओ 6 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 8 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 9 अक्टूबर 2025 को फाइनल होगा. इसके बाद कंपनी के शेयर 13 अक्टूबर 2025 को (टेंटेटिव) बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

  • आईपीओ का प्राइस बैंड 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 46 शेयर होंगे.
  • रिटेल निवेशक: न्यूनतम निवेश करीब 14,996 रुपये.
  • स्मॉल एनआईआई (sNII): कम से कम 14 लॉट (644 शेयर) यानी लगभग 2,09,944 रुपये का निवेश.
  • बिग एनआईआई (bNII): कम से कम 67 लॉट (3,082 शेयर) यानी लगभग 10,04,732 रुपये का निवेश करना होगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.