Perplexity ने पेश किया रियल-टाइम सर्च API, डेवलपर्स के लिए गेम-चेंजर टूल; जानें क्या हैं फायदे

AI स्टार्टअप Perplexity ने नया Search API लॉन्च किया है, जो डेवलपर्स को रियल-टाइम वेब सर्च की सुविधा देता है. अरबों वेबपेज पर आधारित यह API तेज और सटीक रिजल्ट उपलब्ध कराती है. फ्लेक्सिबल प्राइसिंग मॉडल, Sonar APIs और Search SDK की मदद से डेवलपर्स आसानी से इंटीग्रेशन कर सकते हैं और एडवांस AI ऐप्स बना सकते हैं.

Perplexity रियल टाइम सर्च एपीआई Image Credit: @Canva/Money9live

Perplexity Real Time Search API: पिछले हफ्ते AI स्टार्टअप Perplexity ने बड़ी घोषणा की कि अब वह अपने Perplexity Search API के जरिए डेवलपर्स को रियल-टाइम वेब सर्च की सुविधा देगा. इसका मतलब यह है कि डेवलपर्स अब सीधे एक ऐसे सर्च इंजन तक पहुंच पाएंगे जिसमें अरबों वेबपेज लगातार अपडेट होते रहते हैं. कंपनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस बड़े अपडेट की जानकारी साझा की.

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने X पर लिखा, “हमने अरबों वेबपेज का एक सर्च इंडेक्स तैयार किया है, जो रियल-टाइम और भरोसेमंद जानकारी देता है. अब डेवलपर्स भी इस इंडेक्स की पूरी ताकत का इस्तेमाल कर सकेंगे और चंद मिली सेकेंड्स में सटीक नतीजे पा सकेंगे.”

सीमित नहीं होगा सर्च

अपने ब्लॉग में परप्लेक्सिटी ने समझाया कि उनका सिस्टम केवल डॉक्यूमेंट-लेवल सर्च तक सीमित नहीं है. कंपनी का कहना है, “AI में सबसे अहम है कॉन्टेक्स्ट यानी संदर्भ. सिर्फ पूरे डॉक्यूमेंट को सर्च करना काफी नहीं है. हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर डॉक्यूमेंट्स को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटता है.” इन छोटे हिस्सों को फिर क्वेरी के हिसाब से अलग-अलग स्कोर किया जाता है. इससे API ऐसे रिजल्ट देती है जिनमें पहले से ही सबसे प्रासंगिक स्निपेट्स मौजूद होते हैं. नतीजतन डेवलपर्स को अतिरिक्त प्रोसेसिंग करने की जरूरत कम पड़ती है और इंटीग्रेशन भी बहुत तेज और आसान हो जाता है.

लचीला प्राइसिंग मॉडल

Perplexity ने अपनी सर्विस के लिए अलग-अलग प्लान्स पेश किए हैं. इसके तहत-

  • Sonar API: सिर्फ 1 डॉलर प्रति मिलियन टोकन (इनपुट और आउटपुट दोनों के लिए)
  • Sonar Pro: 3 डॉलर और 15 डॉलर प्रति मिलियन टोकन
  • Search API: टोकन आधारित चार्ज के बजाय 5 डॉलर प्रति 1,000 रिक्वेस्ट

इसके अलावा, जटिल और रिसर्च-आधारित कामों के लिए कंपनी ने Sonar Reasoning, Sonar Reasoning Pro, और Sonar Deep Research जैसे एडवांस टूल्स भी पेश किए हैं. इनके दाम इस्तेमाल और वर्कलोड के हिसाब से तय होते हैं.

डेवलपर्स के लिए आसान इंटीग्रेशन

कंपनी ने एक नया API प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है, जिसमें डेवलपर कंसोल और पूरी डॉक्यूमेंटेशन एक ही जगह उपलब्ध है. इसके साथ ही Search SDK भी जारी किया गया है, जिससे डेवलपर्स या AI टूल्स को इंटीग्रेट करना और भी आसान हो जाएगा. SDK (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट) दरअसल एक टूलबॉक्स की तरह होता है जिसमें डेवलपमेंट और टेस्टिंग के लिए सारी जरूरी चीजें मौजूद होती हैं.

परप्लेक्सिटी का कहना है, “हमारे इंजीनियरों ने Search SDK और अपने पसंदीदा AI कोडिंग टूल्स का इस्तेमाल करके एक घंटे से भी कम समय में नए प्रोडक्ट प्रोटोटाइप तैयार कर लिए. हमें उम्मीद है कि स्टार्टअप्स, सोलो डेवलपर्स और बड़ी कंपनियां इससे और भी अद्भुत चीजें बनाएंगी.”

ये भी पढ़ें- WhatsApp को चुनौती दे पाएगा Arattai! इस इंडियन ने 140 करोड़ भारतीयों पर खेला है दांव, जानें फीचर्स में कितना दम