सोने की कीमत में तेजी बरकरार, आज भी 500 रुपये बढ़ा भाव, जानें नया दाम
त्योहारी सीजन में सोने व चांदी की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. सोने-चांदी की कीमतें लगातार नया रिकॉर्ड बना रही हैं. इसका कारण दुनिया में चल रही जंग, आर्थिक समस्याएं और ट्रंप टैरिफ जैसे कदम है. इनके चलते लोग सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं. आज भी सोने व चांदी के दाम 500-500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. आइये आज क नये भाव जानते हैं.

ग्लोबल मार्केट में चल रही उठा-पटक के बाद भी घरेलू सराफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है. डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद के चलते मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 500 रुपये बढ़कर 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को सोना 1,500 रुपये की तेजी के साथ 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ थी.
सोने-चांदी के नए भाव
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा, मंगलवार को चांदी की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गई. सोमवार को यह 7,000 रुपये बढ़कर 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुच गई थी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा, “अमेरिकी सरकार के हालिया फैसलों से निवेशकों के चिंतित होने से सोने की कीमतों में उछाल आया है. निवेशक परेशान हैं क्योंकि आधिकारिक रोजगार रिपोर्ट जारी होने में देरी हो सकती है और फेडरल रिजर्व की नीतिगत दिशा जटिल हो सकती है.”
वैश्विक बाजारों में मुनाफावसूली
6 मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.80 पर कारोबार कर रहा था. जिससे सर्राफा कीमतों को और समर्थन मिला. वैश्विक स्तर पर, निवेशकों द्वारा ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण सर्राफा कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं. सोना हाजिर 0.55 प्रतिशत गिरकर 3,813.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 3,871.72 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर 1.51 प्रतिशत गिरकर 46.22 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
Latest Stories

ADB ने अमेरिकी टैरिफ को बताया भारतीय इकोनॉमी के लिए बाधा, GDP ग्रोथ का अनुमान घटाकर 6.5% किया

GST कटौती के बावजूद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स नहीं कर रहे कीमतें कम, सरकार ने दी सख्त चेतावनी; रहेगी पैनी नजर

अनिल अंबानी की R Infra पर ED की बड़ी कार्रवाई, FEMA के तहत महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के 6 ठिकानों पर छापेमारी
