छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर बड़ा अपडेट, अब निवेशकों को दिसंबर तक मिलता रहेगा ये बड़ा फायदा

केंद्र सरकार ने बुजुर्गों और उन तमाम लोगों को बड़ी राहत दी है, जो सरकार की तमाम स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश करते हैं. केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने इन स्कीम्स से जुड़ी ब्याज दरों को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. जानते हैं इसमें क्या कहा गया है?

Small saving scheme vs Bank Image Credit: Canva/ Money9

पिछली तिमाही में रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में की गई कटौती के बाद भी सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्‍स (छोटी बचत योजनाएं) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2025 की तिमाही तक मौजूदा दरें जारी रहेंगी. इस तरह इन योजनाओं में निवेश करने वालों को फिलहाल ज्यादातर मामलों में बैंक FD की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता रहेगा.

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर 2025 की तिमाही के लिए भी मौजूदा दरें ही लागू रहेंगी. इसका मतलब है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और अन्य पोस्ट ऑफिस योजनाओं में निवेशकों को फिलहाल पुरानी दरों का ही फायदा मिलेगा.

स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव करने या उन्हें बरकरार रखने का फैसला वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) करता है. दरअसल, यह जिम्मेदारी मंत्रालय के Department of Economic Affairs (DEA) के अधीन आती है, जो हर तिमाही इन योजनाओं की समीक्षा कर अधिसूचना जारी करता है.

क्या हैं मौजूदा ब्याज दरें?

फिलहाल PPF पर 7.1% वार्षिक ब्याज मिल रहा है, जबकि सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% ब्याज है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में 8.2% और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में 7.7% का रिटर्न तय है. इसी तरह किसान विकास पत्र (KVP) में 7.5% की दर है, जिसकी परिपक्वता अवधि 115 महीने है.

निवेश विकल्पब्याज दर (वार्षिक)अवधि
बैंक FD (सामान्य ग्राहक)6.5% – 7.5%1-5 साल, बैंक पर निर्भर
बैंक FD (सीनियर सिटीजन)7.0% – 8.0%अतिरिक्त 0.5% ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)7.1%15 साल लॉक-इन
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)7.7%5 साल लॉक-इन
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)8.2%बच्ची के नाम पर, 21 साल
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)8.2%5 साल
किसान विकास पत्र (KVP)7.5%115 महीने में दोगुना
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (5 साल)7.5%आयकर छूट धारा 80C में

हर तिमाही में होती है समीक्षा

सरकार हर तीन महीने में स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों की समीक्षा करती है और इन्हें सरकारी बॉन्ड यील्ड से जोड़कर देखा जाता है. जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में भी कोई बदलाव नहीं किया गया था. अब लगातार दूसरी तिमाही के लिए दरें जस की तस रखने का फैसला निवेशकों के लिए राहत की खबर है.

निवेशकों को फायदा

स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों को स्थिर रखना छोटे निवेशकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि इससे उन्हें निश्चित आय का भरोसा मिलता है. मौजूदा समय में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें 6.5%-7.5% के बीच हैं. ऐसे में पोस्ट ऑफिस स्कीम्स और PPF जैसी योजनाएं अब भी आकर्षक विकल्प बनी हुई हैं. नीचे SBI की FD योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों का विवरण देख सकते हैं.

SBI FD Rate

आगे क्या?

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मौजूदा दरें बरकरार रहेंगी. हालांकि, जनवरी-मार्च 2026 के लिए फिर से समीक्षा होगी और तब वैश्विक और घरेलू बॉन्ड यील्ड्स के आधार पर ब्याज दरों में कटौती या बढ़ोतरी संभव है. फिलहाल निवेशकों के पास दिसंबर तक की निश्चित अवधि है जिसमें वे मौजूदा दरों का लाभ ले सकते हैं.