3 दिन में 100 गुना बढ़ा देसी चैटिंग ऐप Arattai का ट्रैफिक, क्‍या WhatsApp को दे पाएगा टक्‍कर

चेन्नई की Zoho Corporation का देसी मैसेजिंग ऐप Arattai तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. फाउंडर श्रीधर वेम्बू के अनुसार, सिर्फ 3 दिनों में इसके ट्रैफिक में 100 गुना उछाल आया और साइन-अप्स 3,000 से बढ़कर 3.5 लाख प्रतिदिन हो गए हैं. WhatsApp जैसे फीचर्स वाले इस ऐप की लोकप्रियता केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अपील के बाद और बढ़ गई.

Arattai देसी ऐप

इन दिनों देश में एक नया देसी मैसेजिंग ऐप खूब चर्चा में है. इसे WhatsApp का इंडियन वर्जन बताया जा रहा है. इस ऐप का नाम Arattai है, जिसे चेन्नई की Zoho Corporation ने बनाया है. सोशल मीडिया पर इस ऐप को लेकर खूब चर्चा हो रही है और इसके यूजर्स हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. Arattai ऐप की सफलता को लेकर इसके फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कहा “हमने सिर्फ 3 दिनों में Arattai ट्रैफिक में 100 गुना बढ़ोतरी देखी है. नए साइन-अप्स 3,000 प्रतिदिन से बढ़कर 3.5 लाख प्रतिदिन तक पहुंच गए हैं. हम इमरजेंसी आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर जोड़ रहे हैं ताकि अगर आगे फिर से 100 गुना की बढ़ोतरी होती है तो उसे संभाल सकें.”

श्रीधर वेम्बू ने आगे बताया जैसे-जैसे हम और ज्यादा फीचर्स जोड़ रहे हैं, वैसे-वैसे ही आने वाली दिक्कतों को तुरंत ठीक भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमारी पूरी टीम इस समय पूरी ताकत के साथ काम कर रही है.

क्या है Arattai ऐप ?

Arattai का मतलब तमिल भाषा में कैज़ुअल चैट यानी नार्मली बातचीत. इसमें यूजर्स टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं. साथ ही वॉइस और वीडियो कॉलिंग, स्टोरी फीचर और चैनल मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.

क्या WhatsApp की जगह ले सकता है?

Arattai में कई फीचर्स WhatsApp जैसे हैं, इस वजह से यूजर्स इसकी तुलना WhatsApp से कर रहे हैं. लेकिन इसकी सबसे बड़ी कमी है मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) की है. WhatsApp पर मैसेज सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही पढ़ सकते हैं, लेकिन Arattai फिलहाल सिर्फ कॉल्स को एन्क्रिप्ट करता है, मैसेज अभी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में यह एक बड़ा सुरक्षा गैप है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हैं.

क्या है इसकी खासियत ?

  • वन-टू-वन और ग्रुप चैट
  • टेक्स्ट, मीडिया और फाइल शेयरिंग
  • ऑडियो और वीडियो कॉल्स (एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ)
  • मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
  • डेस्कटॉप ऐप और एंड्रॉयड टीवी इंटीग्रेशन
  • स्टोरीज़ और ब्रॉडकास्ट चैनल
  • कंपनी का दावा कि यूजर्स का पर्सनल डेटा मॉनेटाइज़ नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- YouTube लाया सस्ता एड-फ्री प्लान, 89 रुपये में मिलेगा Premium Lite सब्सक्रिप्शन; मिलेंगे ये फीचर्स