11903% का मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाले स्‍मॉल कैप स्‍टॉक में तूफानी तेजी जारी, 73वें दिन लगा अपर सर्किट, आज भी 2% उछला

स्‍मॉल कैप कंपनी Colab Platform के शेयर निवेशकों को मालामाल बना रहे हैं. इसमें लगातार 73वें दिन अपर सर्किट लगा. शेयरों में आई तेजी की कई वजह है. कंपनी ड्रोन और एआई क्षेत्रों में भी विस्‍तार कर रही है. जिसका असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है.

छोटी कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल. Image Credit: Getty image

Multibagger stock Colab Platforms: स्‍मॉल कैप मल्टीबैगर Colab Platforms के शेयर बीते दो से तीन महीनों से सुर्खियों में है. आज भी इसमें मंगलवार 2% की तेजी देखने को मिली. जिससे लगातार 73वें दिन स्‍टॉक में अपर सर्किट लगा. जिससे इसके शेयर उछलकर ₹125.14 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए. कमजोर बाजार के बावजूद यह स्टॉक पिछले एक साल में जबरदस्त 842% की तेजी के साथ निवेशकों को भारी रिटर्न दे चुका है. वहीं लाॅन्‍ग टर्म में इसके शेयरों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: 2 टुकड़ों में बंटेगा ये डिफेंस स्‍टॉक, रिकॉर्ड डेट तय होते ही शेयरों ने लगाई छलांग, दे चुका है 560% का मल्‍टीबैगर रिटर्न

तेजी के पीछे क्या है वजह?

27 सितंबर को कंपनी ने अपनी 36वीं वार्षिक सामान्य सभा (AGM) आयोजित की. इसमें कंपनी ने अपने व्यवसाय के अपडेट साझा किए, जो निवेशकों के बीच उत्साह बढ़ाने का कारण बने. इसके अलावा, 17 सितंबर को Colab Platforms ने RRP Drones Innovation Private Limited के साथ एक MoU साइन किए. इस सहयोग का उद्देश्य सभी मौसमों में काम करने वाले, स्वायत्त और AI-सक्षम ड्रोन का विकास, निर्माण और तैनाती करना है, जो कृषि, औद्योगिक साइट्स, कानून प्रवर्तन, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, सीमा सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों में उपयोग किए जाएंगे.

ड्रोन टेक्नोलॉजी में नई छलांग

यह साझेदारी Colab Platforms के लिए एक नया रणनीतिक कदम है. जिसके हत ड्रोन तकनीक AI, रोबोटिक्स और राष्ट्रीय सुरक्षा व कृषि उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हाथ आजमाया जाएगा. ऐसे में निवेशकों के लिए मौका हो सकता है.

ताबड़तोड़ दिया रिटर्न

Colab Platforms के शेयर लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके शेयर की कीमत अभी 125.14 रुपये है. इसके शेयर 1 महीने में 51 फीसदी से ज्यादा उछल गए हैं. साल भर में स्‍टॉक ने 1632 फीसदी, 3 साल में 5464 फीसदी और 5 साल में 11903 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.