ICICI Bank को टैक्स डिपार्टमेंट से मिला ₹216 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, शेयरों पर दिख सकता है असर
ICICI Bank पर टैक्स अधिकारियों ने 216.27 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस जारी किया है. बैंक ने इसे Show Cause Notice (SCN) के रूप में प्राप्त किया और कानूनी प्रक्रिया के तहत जवाब देगा. आज के कारोबार में शेयर 1,348.05 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले 1 महीने में 3.48 फीसदी की गिरावट रही.

ICICI Bank GST Demand Notice: ICICI Bank ने मंगलवार, 30 सितंबर को बताया कि टैक्स अधिकारियों ने बैंक पर 216.27 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस जारी किया है. बैंक ने इसे Show Cause Notice (SCN) के रूप में प्राप्त किया, जो महाराष्ट्र GST अधिनियम, 2017 की धारा 73 के तहत जारी किया गया है. बैंक ने फाइलिंग के जरिये इस बात की जानकारी दी. इस नोटिस के बाद कल यानी बुधवार, 1 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में हरकत देखने को मिल सकती है. आइए विस्तार से इसके बारे में जानकारी देते हैं.
बैंक ने क्या दी जानकारी?
बैंक के एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, यह नोटिस मुंबई ईस्ट कमिशनेरेट के एडिशनल कमिश्नर, CGST की ओर से जारी किया गया है. नोटिस में दावा किया गया है कि बैंक ने कुछ ग्राहकों के खातों में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने पर दी जाने वाली सेवाओं पर GST का सही भुगतान नहीं किया.

पिछला विवाद और वर्तमान स्थिति
ICICI Bank पहले भी इसी तरह के मुद्दों पर कानूनी लड़ाई और रिट याचिकाओं में शामिल रही है. हालांकि, इस नए नोटिस में शामिल कुल राशि सामग्री महत्व से अधिक होने के कारण बैंक ने इसे सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट किया है. बैंक ने कहा है कि वह SCN का जवाब निर्धारित समय सीमा के भीतर दाखिल करेगा. ICICI Bank ने यह भी स्पष्ट किया कि नोटिस में उठाए गए आरोपों पर बैंक कानूनी प्रक्रिया के तहत अपनी दलीलें पेश करेगा.
ICICI Bank पर यह GST डिमांड नोटिस वित्तीय और कर अनुपालन की दिशा में सरकार की सख्त निगरानी को दर्शाता है. बैंक की तरफ से कानूनी प्रक्रिया और जवाब दाखिल करने के बाद ही इस मामले में आगे की स्थिति स्पष्ट होगी.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?
ICICI बैंक के शेयर आज यानी मंगलवार, 30 सितंबर को हरे में कारोबार करते हुए 1,348.05 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले महीनेभर से इसमें गिरावट का दौर दिख रहा है. पिछले 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 3.48 फीसदी की नेगेटिव रिटर्न दिया है. 1 साल के दौरान भी इसमें 4.14 फीसदी की ही तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 9,62,293 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- RBI ने इस बैंक पर दिखाई सख्ती, लगाया 32 लाख रुपये का जुर्माना; PSL नियमों में उल्लघंन के बाद उठाया कदम
Latest Stories

RBI ने इस बैंक पर दिखाई सख्ती, लगाया 32 लाख रुपये का जुर्माना; PSL नियमों में उल्लघंन के बाद उठाया कदम

JAL को खरीदने की दौड़ में शामिल हुई जिंदल पावर, CCI ने अधिग्रहण की योजना को दी सैद्धांतिक मंजूरी

ADB ने अमेरिकी टैरिफ को बताया भारतीय इकोनॉमी के लिए बाधा, GDP ग्रोथ का अनुमान घटाकर 6.5% किया
