बॉलीवुड सितारों की पसंद है ये कंपनी, 30 जुलाई से खुलेगा IPO; जानें कैसा है GMP का हाल
श्री लोटस डिवेलपर्स का IPO 30 जुलाई को खुलेगा और इसका प्राइस बैंड 140-150 रुपये है, जो कि बॉलीवुड सितारों और आशीष कचोलिया द्वारा 2024 में किए गए प्राइवेट निवेश के समान है. इस IPO से कंपनी 792 करोड़ रुपये जुटाएगी. निवेशकों में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, रितिक रोशन और अन्य बड़े नाम शामिल हैं.

Shri Lotus Developers: मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डिवेलपर्स का IPO 30 जुलाई से खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा. IPO का प्राइस बैंड 140 से 150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो 2024 में हुए प्राइवेट प्लेसमेंट के समान है. इस प्लेसमेंट में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, राकेश रोशन जैसे फिल्मी सितारे और जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया ने निवेश किया था. IPO से कंपनी 792 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसका GMP 26 जुलाई को 32 रुपये पर स्थिर थी यानी की इसमें कोई हलचल नहीं देखी गई.
बॉलीवुड सितारों ने किया निवेश
2024 में हुए प्राइवेट प्लेसमेंट में 150 रुपये प्रति शेयर की रेट से 118 निवेशकों को शेयर दिए गए थे. शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट ने करीब 10.1 करोड़ रुपये लगाकर 6.75 लाख शेयर खरीदे थे, जबकि अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़ रुपये में 6.66 लाख शेयर खरीदे. रितिक और राकेश रोशन ने 70-70 हजार शेयर लिए थे. अभी तक इन निवेशकों को मुनाफा नहीं मिला है क्योंकि IPO प्राइस भी वही है.
पहले जुटाए 399 करोड़ रुपये
IPO से पहले दिसंबर 2024 में श्री लोटस डिवेलपर्स ने 399.20 करोड़ रुपये का फंड प्राइवेट प्लेसमेंट से जुटाया था. इसमें न सिर्फ बॉलीवुड सितारे बल्कि दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया, जगदीश मास्टर और DR चोकसी फिनसर्व जैसी संस्थाएं भी शामिल थीं. एकता कपूर, तुषार कपूर और उनके पिता जितेंद्र ने भी निवेश किया था.
ये भी पढ़ें- NSDL IPO Review : दांव लगाने से पहले जान लें कंपनी की खामियां और खूबियां, क्या है ब्रोकरेज की राय?
कंपनी का कारोबार और प्रोजेक्ट्स
श्री लोटस डिवेलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड की स्थापना फरवरी 2015 में हुई थी. कंपनी मुंबई के वेस्टर्न सबर्ब्स में अल्ट्रा-लक्जरी और लक्जरी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. 30 जून 2025 तक इसके पास कुल 0.93 मिलियन स्क्वेयर फीट का डेवलपबल एरिया है. कंपनी ने अब तक 4 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, 5 चल रहे हैं और 11 आने वाले हैं.
प्रोजेक्टस का विस्तार करेगी कंपनी
इस IPO को मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल मैनेज कर रहे हैं. KFin Technologies लिमिटेड इसके रजिस्ट्रार हैं. कंपनी इस फंड से अपनी ongoing और upcoming प्रोजेक्ट्स को गति देना चाहती है और कारोबार के विस्तार की योजना है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इनके बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

आ रहा IPO का तूफान! अगले हफ्ते 13 कंपनियों की होगी एंट्री, जुटेंगे 7300 करोड़ रुपये से ज्यादा; हो जाएं तैयार

भरभरा कर गिरा इस IPO का GMP, 30 जुलाई से मिलेगा निवेश का मौका; जानें फायदा-नुकसान का गणित

IPO Alert: ₹353 करोड़ के IPO के लिए तैयार है हेल्थकेयर सेक्टर की ये कंपनी, फाइल किया DRHP; जानें पूरी डिटेल
