भरभरा कर गिरा इस IPO का GMP, 30 जुलाई से मिलेगा निवेश का मौका; जानें फायदा-नुकसान का गणित

M&B Engineering IPO 30 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. 650 करोड़ रुपये के इस इश्यू में नया शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. ग्रे मार्केट में इसका GMP घट गया है. प्राइस बैंड 366-385 रुपये और लॉट साइज 38 शेयर का है. कंपनी PEB और स्टील रूफिंग सॉल्यूशंस देती है और 22 देशों को एक्सपोर्ट करती है. इसके वित्तीय नतीजे मजबूत हैं और मुनाफे में 69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

आईपीओ न्यूज Image Credit: Freepik.com

M&B Engineering IPO: आईपीओ मार्केट में निवेशकों को इन दिनों कई आईपीओ में निवेश करने का मौका मिल रहा है. एक के बाद एक कई आईपीओ दस्तक दे रहे हैं. ऐसे में इंजीनियरिंग कंपनी M&B Engineering Limited का 650 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 30 जुलाई को दस्तक देने वाला है. निवेशकों को इस आईपीओ से काफी उम्मीद है. ग्रे मार्केट में भी इसमें हलचल देखी जा रही है. शनिवार को इसके जीएमपी में गिरावट हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका जीएमपी क्या है और लाभ-हानि का गुणा-गणित क्या है.

कब तक मिलेगा निवेश का मौका

M&B Engineering के 650 करोड़ के इस इश्यू में 275 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं प्रमोटर 375 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. 30 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे इस आईपीओ में 1 अगस्त तक निवेश करने का मौका मिलेगा. अलोटमेंट 4 अगस्त को होने की उम्मीद है जबकि संभावित लिस्टिंग 6 अगस्त को होने वाली है.

M&B Engineering IPO प्राइस बैंड

M&B Engineering IPO का प्राइस बैंड 366-385 रुपये है. इसका लॉट साइज 38 है, मतलब अगर आपको एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी तो उसमें 38 शेयर के पैसे लगेंगे. खुदरा निवेशकों को एक लॉट (38 शेयर) के लिए 13,908 रुपये की जरूरत है.

कैसा है GMP का हाल

M&B Engineering IPO के जीएमपी में आज करीब 4 फीसदी की गिरावट हुई है. investorgain.com के मुताबिक M&B Engineering IPO का जीएमपी 50 रुपये है, जिसे अंतिम बार 26 जुलाई को 02:30 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 385 रुपये के मुकाबले 435 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. निवेशकों को 12.99 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. शुक्रवार को इसका जीएमपी 65 रुपये था.

क्या है फायदा-नुकसान का गुणा-गणित

M&B Engineering IPO का प्राइस बैंड 366-385 रुपये है. वहीं एक लॉट में 38 शेयर हैं जिसकी कीमत 13,908 रुपये है. जीएमपी के मुताबिक यह 50 रुपये पर लिस्ट होता है तो 38 शेयर के 18,300 रुपये होंगे. ऐसे में निवेशकों को 4,392 रुपये का फायदा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: ट्रिलियन में टर्नओवर, करोड़ों का मुनाफा और 5 साल में 4362% रिटर्न; जानिए कौन है ये शेयर बाजार का ‘बॉस’

क्या करती है कंपनी

M&B Engineering Limited की स्थापना 1981 में हुई थी. यह कंपनी प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स (PEB) और सेल्फ-सपोर्टेड स्टील रूफिंग सॉल्यूशंस बनाने और इंस्टॉल करने का काम करती है. कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग जैसी सर्विस देती है, जिससे मजबूत, सुरक्षित और हाई क्वालिटी वाली स्ट्रक्चर बनती हैं. M&B Engineering ने अलग-अलग क्षेत्रों जैसे इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, फूड एंड बेवरेज, वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स, पावर, टेक्सटाइल और रेलवे के लिए अपनी सर्विस दी हैं.

कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिसमें एक गुजरात के सानंद में (2008 से) और दूसरा तमिलनाडु के चेय्यर में (2024 से) है. इनकी कुल उत्पादन क्षमता 1,03,800 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. कंपनी 2010 से 22 देशों को अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट कर रही है, जिनमें USA, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, कतर, श्रीलंका, मोरक्को, नाइजीरिया, केन्या और सेशेल्स शामिल हैं.

मजबूत है फाइनेंस

M&B Engineering Ltd. ने मार्च 2024 से मार्च 2025 के बीच अपने रेवेन्यू में 23 फीसदी (996.89 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि शुद्ध मुनाफा (PAT) 69 फीसदी बढ़कर 77.05 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान कंपनी की एसेट 849.21 करोड़ तक पहुंच गई और EBITDA भी 126.38 करोड़ रुपये रहा है. नेट वर्थ 306.53 करोड़ रुपये और रिजर्व व सरप्लस 256.53 करोड़ पर पहुंच गए हैं. कंपनी का कुल कर्ज 204.84 करोड़ रुपये से घटकर 186.13 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.