Asia Cup 2025 का हुआ ऐलान, 14 सितंबर को होगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला, जानें पूरा शेड्यूल
एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है. इस बार टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में 9 से 28 सितंबर तक UAE में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को होगा. दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं, जिससे तीन बार भिड़ंत की संभावना है. देखें पूरा शेड्यूल.

Asia Cup 2025 Schedule Ind Pak Match: लंबे समय से जारी अनिश्चितता के बाद Asia Cup 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 9 से 28 सितंबर तक ये टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हालांकि इस बार मेजबान भारत है, लेकिन सभी मुकाबले UAE (संयुक्त अरब अमीरात) में होंगे. इस फैसले की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक और सैन्य तनाव बताए जा रहे हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर टूर्नामेंट की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 8 देशों की टीमें दो ग्रुप में बंटी हैं और कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल 28 सितंबर को होगा.
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
इस बार एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान को ग्रुप A में रखा गया है. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप B में हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें लीग स्टेज में आमने-सामने होंगी. अगर दोनों टीमें सुपर-4 और फाइनल तक पहुंचती हैं, तो तीन बार भिड़ंत हो सकती है.
भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को
इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानी भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच UAE में किसी बड़े स्टेडियम में होगा, हालांकि आयोजकों ने वेन्यू की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी जैसे प्रमुख स्टेडियमों में कराए जा सकते हैं. आयोजन को लेकर अंतिम वेन्यू की घोषणा जल्दी ही की जाएगी.
टूर्नामेंट का फॉर्मेट
- दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी
- सुपर-4 स्टेज में हर टीम बाकी तीनों टीमों से खेलेगी
- टॉप 2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी
Asia Cup 2025: ग्रुप स्टेज शेड्यूल
तारीख | मुकाबला |
---|---|
9 सितंबर | अफगानिस्तान vs हांगकांग |
10 सितंबर | भारत vs UAE |
11 सितंबर | बांग्लादेश vs हांगकांग |
12 सितंबर | पाकिस्तान vs UAE |
13 सितंबर | बांग्लादेश vs श्रीलंका |
14 सितंबर | भारत vs पाकिस्तान |
15 सितंबर | UAE vs ओमान, श्रीलंका vs हांगकांग |
16 सितंबर | बांग्लादेश vs अफगानिस्तान |
17 सितंबर | पाकिस्तान vs UAE |
18 सितंबर | श्रीलंका vs अफगानिस्तान |
19 सितंबर | भारत vs ओमान |
सुपर 4 शेड्यूल
तारीख | मुकाबला |
---|---|
20 सितंबर | B1 vs B2 |
21 सितंबर | A1 vs A2 |
23 सितंबर | A2 vs B1 |
24 सितंबर | A1 vs B2 |
25 सितंबर | A2 vs B2 |
26 सितंबर | A1 vs B1 |
28 सितंबर | फाइनल |
तीन बार हो सकती है टक्कर
अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें टॉप पर रहती हैं, तो एक बार लीग में, दूसरी बार सुपर-4 में और तीसरी बार फाइनल में भिड़ंत तय है. यानी तीन हाई-वोल्टेज मुकाबलों के लिए तैयार हो जाइए. भारत और पाकिस्तान के बीच के मुकाबले को हमेशा से दर्शकों की ओर से पसंद किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि वैसा ही कुछ इस फार्मेट में भी देखने को मिल सकता है. मालूम हो कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम ओर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो मोड़ पर पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें- शॉकिंग! क्या पाकिस्तान के बराबर हो जाएगा IAF, केवल 5 स्क्वाड्रन का रह गया अंतर… चीन के पास दोगुना- रिपोर्ट
Latest Stories

ब्रिटेन को भारत की दो टूक, अगर लगाया कार्बन टैक्स तो देंगे उसी तरह जवाब: पीयूष गोयल

हरियाली तीज पर सुनीता केजरीवाल का भाजपा पर हमला, कहा- महिलाओं से किया वादा अब तक अधूरा

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का बड़ा एक्शन, यूको बैंक के पूर्व CMD सुबोध गोयल के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट; 106 करोड़ की संपत्ति जब्त
