UPI यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे 2 बड़े नियम, अब बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम; जानें विस्तार में
NPCI ने UPI यूजर्स के लिए नए नियमों का ऐलान किया है, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे. अब एक दिन में सिर्फ 50 बार ही अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे, वहीं AutoPay ट्रांजैक्शन भी तय समय पर होंगे प्रोसेस. जानिए क्या बदलेगा और किस पर पड़ेगा असर.

UPI Rule Change from 1 August: अगर आप UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का रोजाना इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 1 अगस्त 2025 से देशभर के सभी बैंकों और पेमेंट ऐप्स के लिए नए नियम लागू करने का ऐलान किया है. इसका सीधा असर Google Pay, PhonePe, Paytm और Bhim जैसे सभी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा. आइए विस्तार से समझाते हैं.
अब सिर्फ 50 बार चेक कर सकेंगे अकाउंट बैलेंस
नई गाइडलाइन के तहत अब UPI यूजर्स एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे. NPCI के मुताबिक, कई यूजर्स बार-बार बैलेंस देखने की कोशिश करते हैं, जिससे नेटवर्क पर भारी लोड पड़ता है. इसका असर पूरे सिस्टम की स्पीड और विश्वसनीयता पर पड़ता है. नई सीमा तय करने से ट्रांजैक्शन के फेल होने की संभावना कम होगी और पीक टाइम में भी सर्विस बगैर किसी डिस्टर्बेंस के चल सकेगी.
AutoPay ट्रांजैक्शन के लिए तय होंगे टाइम स्लॉट
NPCI ने AutoPay फीचर को लेकर भी बड़ा बदलाव किया है. अब से ऑटोमैटिक पेमेंट्स जैसे EMI, OTT सब्सक्रिप्शन या बिजली-पानी के बिल फिक्स टाइम स्लॉट में ही प्रोसेस होंगे. यानी अब दिनभर में रैंडम समय पर ये ट्रांजैक्शन नहीं होंगे. इससे सिस्टम पर लोड नियंत्रित रहेगा और ट्रांजैक्शन स्मूथ तरीके से पूरा होगा.
यह बदलाव उन कारोबारियों या कंपनियों के लिए अहम है, जो UPI के जरिए AutoPay कलेक्शन पर निर्भर हैं. उन्हें अब अपने कलेक्शन समय को NPCI की ओर से तय स्लॉट्स के अनुसार एडजस्ट करना होगा. हालांकि, आम यूजर जैसे कि मोबाइल रिचार्ज करने या Netflix सब्सक्रिप्शन देने वालों को खास फर्क नहीं पड़ेगा.
क्यों लाए गए ये बदलाव?
NPCI का कहना है कि यह बदलाव इसलिए जरूरी थे ताकि UPI को और स्मूथ, भरोसेमंद और टिकाऊ बनाया जा सके. खासकर जब देश में हर दिन लाखों ट्रांजैक्शन होते हैं, तब सिस्टम पर अनावश्यक दबाव से बचना जरूरी हो जाता है.
ये भी पढ़ें- इंफ्लुएंसर्स की करोड़ों की कमाई पर सरकार रखेगी नजर, डिपार्टमेंट का नया कदम; ITR-3 में जोड़े गए 5 नए प्रोफेशनल कोड
Latest Stories

अब नहीं लेकर घूमना होगा आधार कार्ड, UIDAI ने बनाया एक ऐसा ऐप अब हर वक्त साथ रहेगी आपकी ID

होम लोन EMI पर टैक्स छूट! ITR फाइल करते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, बचा सकते हैं लाखों

इंफ्लुएंसर्स की करोड़ों की कमाई पर सरकार रखेगी नजर, डिपार्टमेंट का नया कदम; ITR-3 में जोड़े गए 5 नए प्रोफेशनल कोड
