आ रहा IPO का तूफान! अगले हफ्ते 13 कंपनियों की होगी एंट्री, जुटेंगे 7300 करोड़ रुपये से ज्यादा; हो जाएं तैयार

अगले हफ्ते की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में हलचल तेज़ होने वाली है. निवेशकों के सामने कमाई के कई मौके एक साथ आने वाले हैं. कुछ नाम ऐसे हैं जिनका इंतजार लंबे समय से हो रहा था. अब इन IPOs से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानना जरूरी हो गया है.

इतने सारे IPO एक साथ Image Credit: FreePik

13 IPOs Next Week: अगर आप IPO में निवेश करने के शौकीन हैं तो अगला हफ्ता आपके लिए बेहद व्यस्त और रोमांचक होने वाला है. प्राइमरी मार्केट में कुल 13 कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू लेकर आ रही हैं, जिनके जरिए कुल 7300 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाई जाएगी. इनमें मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट शामिल हैं. खास बात यह है कि लंबे समय से जिसका इंतजार था, वह NSDL (National Securities Depository Limited) भी इसी हफ्ते अपने IPO के जरिए बाजार में कदम रखने जा रही है.

NSDL IPO

NSDL का IPO 30 जुलाई, 2025 को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा. कंपनी ₹760-₹800 के प्राइस बैंड में 4,011 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. एक लॉट में 18 शेयर होंगे और इसका अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल हो सकता है. लिस्टिंग की संभावित तारीख 6 अगस्त है.

Laxmi India Finance

यह IPO 254.26 करोड़र रुपये का है जिसमें 165.17 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 89.09 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा. इश्यू 29 से 31 जुलाई तक खुलेगा और लिस्टिंग NSE व BSE पर 5 अगस्त को संभावित है. प्राइस बैंड ₹150 से ₹158 तय किया गया है, और लॉट साइज 94 शेयर का होगा.

Aditya Infotech

29 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई को बंद होने वाला यह इश्यू 1,300 करोड़ रुपये जुटाएगा. इसमें फ्रेश इश्यू और OFS दोनों होंगे. प्राइस बैंड ₹640-₹675 और लॉट साइज 22 शेयर है. लिस्टिंग 5 अगस्त को हो सकती है.

Sri Lotus Developers

792 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुलेगा. एक लॉट में 100 शेयर होंगे और प्राइस बैंड ₹140-₹150 तय किया गया है. लिस्टिंग 6 अगस्त को संभव है.

M&B Engineering

गुजरात की इस कंपनी का इश्यू 650 करोड़ रुपये का है जिसमें 7.1 मिलियन फ्रेश शेयर और 9.7 मिलियन OFS शेयर होंगे. इश्यू की तारीखें 30 जुलाई से 1 अगस्त तक रहेंगी. प्राइस बैंड ₹366-₹385 है और लॉट साइज 38 शेयर का होगा.

SME सेगमेंट में भी नहीं है कोई कमी

SME सेगमेंट में कुल 8 नए इश्यू लॉन्च होंगे. इनमें Umiya Mobile, Repono, Kaytex Fabrics, Takyon Networks, Mehul Colours, BD Industries, Renol Polychem, और Cash Ur Drive Marketing जैसी कंपनियां शामिल हैं. ये IPO अलग-अलग तारीखों पर खुलेंगे, 28 जुलाई से 31 जुलाई के बीच.

यह भी पढ़ें: भरभरा कर गिरा इस IPO का GMP, 30 जुलाई से मिलेगा निवेश का मौका; जानें फायदा-नुकसान का गणित

11 कंपनियों की होगी बाजार में एंट्री

इस हफ्ते सिर्फ नए IPO नहीं खुलेंगे, बल्कि कुल 11 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर डेब्यू भी करेंगी. इनमें से 4 मेनबोर्ड की और 7 SME सेगमेंट की कंपनियां होंगी. इससे निवेशकों के लिए नया विश्लेषण और मुनाफे के अवसर बनेंगे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.