सस्ता हो गया Adani, Infosys समेत इस कंपनी का शेयर, निवेशकों के पास है मौका; 3 साल के औसत PE से कम पर हो रहा ट्रेड
Bharti Airtel, Infosys और Adani Enterprises के शेयर अब अपने 3 साल के औसत P/E रेशियो से कम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे निवेशकों के लिए अच्छा मौका बन रहा है. Airtel का P/E जहां 60.3 से घटकर 40.15 हो गया है, वहीं Infosys और Adani Enterprises का P/E रेशियो भी घटा है. तीनों कंपनियों के हालिया तिमाही नतीजे मिले-जुले रहे हैं, लेकिन मुनाफे और रेवेन्यू में दम है. निवेशकों के लिए ये कंपनियां वैल्यू बाइंग का शानदार अवसर बन सकती हैं.

Undervalued Stocks: निवेशकों को अक्सर उन कंपनियों पर नजर रहती है जिनका मजबूत फंडामेंटल हो और P/E रेशियो कम हो. P/E रेशियो का सीधा सा मतलब ये होता है कि किसी कंपनी को एक रुपये कमाने के लिए आप कितने रुपये दे रहे हैं. ऐसे में हम आपको उन कंपनियों के बारे में बताएंगे जो अपने 3 साल के औसत P/E रेशियो से कम कीमत पर चल रही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां हैं जो अपने तीन वर्षों के औसत P/E रेशियो से कम कीमत पर ट्रेड कर रही हैं.
Bharti Airtel
भारती एयरटेल एशिया और अफ्रीका में मोबाइल, ब्रॉडबैंड, डिजिटल टीवी सर्विस प्रोवाइडर बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. यह 5G, क्लाउड सर्विसेज और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देने पर फोकस कर रही है. कंपनी करोड़ों ग्राहकों को अपनी सेवाएं देती है और नई टेक्नोलॉजी में निवेश कर रही है.
भारती एयरटेल का शेयर शुक्रवार को 1,937 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.09 फीसदी ऊपर है. कंपनी का मार्केट कैप 10.99 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. शेयर का P/E रेशियो 40.15 है, जो पिछले 3 साल के औसत P/E 60.3 से काफी कम है. इसका मतलब है कि शेयर पहले के मुकाबले सस्ता हो गया है और अब खरीदने के लिए अच्छा मौका हो सकता है.
कंपनी ने Q4FY25 में 47,876 करोड़ का रेवेन्यू कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 27.3 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का मुनाफा 12,476 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 503 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 22.7 फीसदी की गिरावट आई है.
Infosys
इंफोसिस भारत की एक बड़ी आईटी कंपनी है जो 1981 से 59 देशों में डिजिटल सेवाएं दे रही है. यह कंपनी दुनिया भर के बिजनेस को नई टेक्नोलॉजी, AI और इको-फ्रेंडली सॉल्यूशन देकर उन्हें डिजिटल बनाने में मदद करती है. इंफोसिस आने वाले समय की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है.
इंफोसिस का शेयर 1,515.70 रुपये पर आ गया है जो पिछले दिन के मुकाबले 2.37 फीसदी कम है. कंपनी का मार्केट कैप 6.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. शेयर का P/E अनुपात 24.63 है जो पिछले 3 साल के औसत 26.1 से थोड़ा कम है, यानी शेयर की कीमत अब अपने सामान्य स्तर के करीब पहुंच रही है.
कंपनी ने Q4FY25 में 40,925 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया जो पिछले साल से 7.9 फीसदी ज्यादा है. हालांकि मुनाफा 7,038 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल से 11.8 फीसदी कम है, लेकिन पिछली तिमाही के मुकाबले 3.2 फीसदी बढ़ा है.
यह भी पढ़ें: GNG Electronics IPO: आपने लगाया है दांव? ओवरसब्सक्राइब के बाद क्या आपको अलॉट होंगे शेयर, समझें पूरा गणित
Adani Enterprises
अडानी एंटरप्राइजेज अडानी ग्रुप की मुख्य कंपनी है जो इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, लॉजिस्टिक्स और एयरपोर्ट जैसे कई बिजनेस चलाती है. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार 2,550.10 रुपये पर आ गया है जो पिछले दिन के मुकाबले 2.24 फीसदी कम है. कंपनी का मार्केट कैप 2.94 लाख करोड़ से ज्यादा है. शेयर का P/E रेशियो 70.60 है जो पिछले 3 साल के औसत 100 से काफी कम है, यानी कंपनी का वैल्यूएशन पहले के मुकाबले कम हुआ है.
कंपनी ने Q4FY25 में 26,966 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया जो पिछले साल से 7.6 फीसदी कम है लेकिन पिछली तिमाही से 18 फीसदी ज्यादा है. मुनाफा 4,015 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के मुकाबले 1040 फीसदी से ज्यादा और पिछली तिमाही से 1653 फीसदी ज्यादा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Reliance, Wipro और Airtel समेत इन 48 कंपनियों के प्रमोटर्स का मोहभंग, 10% तक घटाई हिस्सेदारी; जानें वजह

Waaree Energies से दिग्गज निवेशक मधुर मधुसूदन केला ने लिया एग्जिट, जानें क्यों बेच दी बड़ी हिस्सेदारी; 6 महीने में दिया 44% रिटर्न

LIC ने पोर्टफोलियो में किया बड़ा उलटफेर, HAL और BEL में की खरीदारी; Suzlon, Vedanta और Reliance Power से झाड़ा पल्ला
