गाड़ी की स्पीड नहीं बढ़ रही? CNG वाहनों में ये हो सकती हैं समस्याएं; ऐसे करें इलाज

क्या आपकी CNG कार का RPM तेजी से बढ़ता है लेकिन स्पीड नहीं? यह समस्या क्लच स्लिप, गियरबॉक्स की खराबी, थ्रॉटल बॉडी में गंदगी या CNG ट्यूनिंग से जुड़ी हो सकती है. ऐसी स्थिति में वाहन की परफॉर्मेंस गिरती है और ईंधन की खपत बढ़ती है. जानें इन तकनीकी समस्याओं की पहचान कैसे करें और समाधान कैसे पाएं. साथ ही जानें किन पुर्जों की जांच और रिप्लेसमेंट से आपकी CNG कार फिर से स्मूद चलने लगेगी.

CNG कार स्पीड प्रॉब्लम Image Credit: AI/canva

CNG car speed problem: क्या आपकी CNG कार का RPM (इंजन की गति) तेजी से बढ़ता है, लेकिन गाड़ी की स्पीड उस अनुसार नहीं बढ़ रही? यह समस्या न केवल परफॉर्मेंस को प्रभावित करती है, बल्कि ईंधन की खपत भी बढ़ा देती है. अगर आप भी इस तरह की दिक्कत का सामना कर रहे हैं, तो इसके पीछे क्लच स्लिप, गियरबॉक्स की खराबी, CNG ट्यूनिंग में गड़बड़ी या थ्रॉटल बॉडी की समस्या जैसे कारण हो सकते हैं. इनमें से कुछ मामूली समस्याएं हैं, जिन्हें आसानी से ठीक किया जा सकता है, जबकि कुछ गंभीर भी हो सकती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं और कैसे ठीक किया जा सकता है.

क्लच की खराबी

यह सबसे आम समस्या है. जब क्लच प्लेट घिस जाती है, तो इंजन से मिलने वाली पावर गियरबॉक्स तक ठीक से नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में RPM बढ़ता है, लेकिन वाहन की गति धीमी रहती है. वहीं किसी विशेष गियर में पिकअप कमजोर लगता है. ऐसे में आप किसी विश्वसनीय मैकेनिक से क्लच प्लेट, प्रेशर प्लेट और रिलीज बेयरिंग की जांच करवा सकते हैं.

गियरबॉक्स में खराबी

अगर गियरबॉक्स या ट्रांसमिशन सिस्टम में कोई समस्या हो, तो भी पावर ट्रांसफर प्रभावित होता है. हालांकि, यह समस्या कम देखने को मिलती है. अगर यह समस्या आ रही है, तो मैनुअल ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों में गियर ऑयल चेक करें. वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वाहनों में ट्रांसमिशन फ्लूइड की गुणवत्ता और स्तर की जांच करवाएं.

CNG सिस्टम की ट्यूनिंग में समस्या

अगर वाहन का CNG सिस्टम ठीक से कैलिब्रेटेड नहीं है, तो इंजन को पर्याप्त पावर नहीं मिल पाती. पेट्रोल मोड में वाहन सही चलता है, लेकिन CNG मोड में परफॉर्मेंस कमजोर हो जाती है. ऐसे में आप CNG किट इंस्टॉल करने वाले अधिकृत सर्विस सेंटर पर सिस्टम की ट्यूनिंग करवाएं.

यह भी पढ़ें: CETA समझौते से भारत में सस्ती होंगी ब्रिटिश लग्जरी कारें, Aston Martin- Mini Cooper पर 40% मिल सकती है छूट

थ्रॉटल बॉडी या एक्सेलेरेटर वायर में खराबी

थ्रॉटल बॉडी में गंदगी जमा होने या एक्सेलेरेटर वायर के ढीले होने पर इंजन सही से रिस्पॉन्ड नहीं करता. इसे सही करने के लिए आप थ्रॉटल बॉडी को साफ करवाएं. एक्सेलेरेटर वायर की जांच करें और जरूरत पड़ने पर बदलवाएं.

स्पार्क प्लग या इग्निशन सिस्टम में दिक्कत

CNG पर चलने पर स्पार्क प्लग का गैप सही न होने से भी पावर लॉस हो सकता है. ऐसे में स्पार्क प्लग का गैप चेक करवाएं और जरूरत पड़ने पर नए प्लग लगवाएं.