सुपर स्मार्ट हुआ UPI, स्मार्ट ग्लासेज और बिना पिन के होगा पेमेंट, कैश निकालाना भी होगा आसान

भारत में डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए RBI और DFS ने UPI Multi-Signatory, स्मार्ट ग्लास पेमेंट, ऑन-डिवाइस बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, आधार फेस वेरिफिकेशन और माइक्रो एटीएम से कैश विड्रॉल जैसी नई सुविधाएं लॉन्च की हैं. इससे अब ट्रांजैक्शन तेज, सुरक्षित और आसान होंगे.

यूपीआई Image Credit: Money9live/Canva

Global Fintech Fest 2025 में रिजर्व बैंक और वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने भारत में डिजिटल पेमेंट को और आसान, सुरक्षित और एक्सेसिबल बनाने के लिए कई नई सुविधाएं लॉन्च की हैं. प्रमुख घोषणाओं में UPI Multi-Signatory, स्मार्ट ग्लास के जरिए UPI Lite पेमेंट, ऑन-डिवाइस बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, आधार फेस वेरिफिकेशन के जरिए UPI PIN सेटअप और UPI Cash Points पर माइक्रो एटीएम से कैश निकालने जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

जॉइंट अकाउंट आसान होगा पेमेंट

RBI डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने बताया कि Multi-Signatory Accounts फीचर अब UPI पर उपलब्ध है. इसका मतलब है कि जॉइंट अकाउंट या मल्टी-सिग्नेचर अकाउंट वाले यूजर्स को पेमेंट के लिए एक या अधिक सिग्नेचर्स की मंजूरी की जरूरत होगी. वहीं, NPCI ने बताया कि यह फीचर पूरी तरह इंटरऑपरेबल है, यानी किसी भी UPI या बैंक ऐप से सिग्नेचर्स पेमेंट को अप्रूव कर सकते हैं. इससे ट्रांजैक्शन की स्पीड बढ़ेगी और प्रक्रिया आसान होगी.

स्मार्ट ग्लास से होंगे छुटकू पेमेंट

RBI ने यह भी बताया कि अब स्मार्ट ग्लास के जरिए UPI Lite का इस्तेमाल करके छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन हो सकेंगे. यूजर सिर्फ वॉइस कमांड देकर पेमेंट कर सकते हैं, QR को स्कैन कर सकते हैं और फोन या PIN की जरूरत नहीं पड़ेगी. डिप्टी गवर्नर रबी शंकर के मुताबिक यह पहल ‘एम्बिएंट पेमेंट्स’ की दिशा में पहला कदम है. UPI Lite के स्मार्ट ग्लास में इम्बेड होने से यूजर्स के लिए सुविधा बढ़ेगी और बैंकिंग सिस्टम पर भी लोड कम होगा.

FX रिटेल प्लेटफॉर्म भारत कनेक्ट से लिंक

इवेंट में FX रिटेल प्लेटफॉर्म को Bharat Connect (BBPS) से लिंक करने की घोषणा भी हुई. अब रिटेल यूजर्स अपने पसंदीदा बैंक या पेमेंट ऐप से डायरेक्ट USD एक्सेस कर सकेंगे.

ऑन-डिवाइस बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन

DFS सेक्रेटरी एम नागराजु ने ऑन-डिवाइस ऑथेंटिकेशन फीचर लॉन्च किया. अब यूजर्स UPI पेमेंट के लिए PIN डालने के बजाय स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं. NPCI के मुताबिक, इस सुविधा से पेमेंट तेज और सुरक्षित होगी. बैंक प्रत्येक ट्रांजैक्शन की स्ट्रॉन्ग क्रिप्टोग्राफिक तरीके से वेरिफिकेशन करेगा.

आधार फेस ऑथेंटिकेशन से UPI PIN सेटअप

DFS ने नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत यूजर्स आधार फेस वेरिफिकेशन के जरिए UPI PIN सेट या रीसेट कर सकते हैं. पहले PIN बनाने के लिए डेबिट कार्ड या OTP की जरूरत होती थी. अब UIDAI के FaceRD ऐप से फेशियल वेरिफिकेशन के जरिए यह प्रोसेस आसान, तेज और सुरक्षित हो गया है. NPCI ने कहा कि भविष्य में इसे अतिरिक्त ऑथेंटिकेशन वाले ट्रांजैक्शन के लिए भी लागू किया जाएगा.

माइक्रो एटीएम पर UPI से होगी कैश निकासी

DFS ने UPI Cash Points पर माइक्रो एटीएम के जरिए कैश निकालने की सुविधा भी लॉन्च की. अब यूजर बारकोड द्वारा दिखाए गए डायनामिक QR को स्कैन करके अपनी UPI ऐप से ट्रांजैक्शन ऑथराइज कर सकते हैं. NPCI ने कहा कि यह फीचर AePS और कार्ड आधारित ट्रांजैक्शन को सप्लीमेंट करता है और यूजर्स को अधिक सुविधा और विकल्प प्रदान करता है.