रेलवे स्टॉक्स में निवेश की नई लहर! कैबिनेट ने ₹24634 करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी, इन शेयरों ने लगाई छलांग

केंद्र सरकार ने करीब 24,634 करोड़ रुपये की लागत वाले चार बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, जो 18 जिलों में विकास की नई रफ्तार लाएंगे. इन प्रोजेक्ट्स के बाद रेलवे नेटवर्क में 894 किमी की नई क्षमता जुड़ जाएगी। इस अपडेट के बाद रेलवे स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली.

रेलवे से जुड़े शेयर. Image Credit: @Canva/Money9live

Railways Stock after 24634 Crore Project: पिछले कुछ सालों से रेलवे सेक्टर पर काफी खर्च किया जा रहा है. इन तमाम डेवलपमेंट का सीधा असर रेलवे से जुड़े स्टॉक्स में देखने को मिलता है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार, 7 अक्टूबर को घोषणा की कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने करीब 24,634 करोड़ रुपये की लागत वाले चार प्रमुख रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है. इन प्रोजेक्ट्स को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में स्वीकृति दी गई.

कौन-कौन से प्रोजेक्ट्स को मिली हरी झंडी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुल चार रेल लाइनों के विस्तार को मंजूरी दी है. इनमें वर्धा से भुसावल तक तीसरी और चौथी लाइन (314 किमी), गोंदिया से डोंगरगढ़ तक चौथी लाइन (84 किमी), वडोदरा से रतलाम तक तीसरी और चौथी लाइन (259 किमी) और इटारसी से भोपाल होते हुए बीना तक चौथी लाइन (237 किमी) शामिल हैं. इन सभी प्रोजेक्ट्स के पूरा होने पर रेलवे नेटवर्क में कुल 894 किलोमीटर की नई कैपेसिटी जुड़ जाएगी. इन प्रोजेक्ट्स से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई जिलों को सीधा फायदा मिलेगा. अब बात इन प्रोजेक्ट्स से फायदा पाने वाली कंपनियों की.

रेलवे सेक्टर के शेयरों में आई तेजी

कैबिनेट की इस बड़ी घोषणा का असर शेयर बाजार में भी साफ देखने को मिला. रेल से जुड़ी कई कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि नए प्रोजेक्ट्स से इस सेक्टर में बड़े अवसर खुलेंगे.

Jupiter Wagons Ltd

जुपिटर वैगन्स लिमिटेड का शेयर मंगलवार, 7 अक्टूबर को करीब 2.4 फीसदी बढ़कर 346.5 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, बाजार बंद होने तक वह गिरकर 1.73 फीसदी की तेजी पर कारोबार करते हुए 344.20 रुपये पर बंद हुआ. 14,363 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली यह कंपनी रेलवे वैगन, उनके कंपोनेंट्स, मेटल फैब्रिकेशन और लोड बॉडी के निर्माण का काम करती है. इसके प्रोडक्शन यूनिट्स हुगली, जबलपुर, इंदौर और जमशेदपुर में स्थित हैं.

Rail Vikas Nigam Ltd

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर लगभग आज यानी मंगलवार, 7 अक्टूबर को तकरीबन 3 फीसदी बढ़कर 356 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था. हालांकि, बाजार बंद होने तक स्टॉक 2.24 फीसदी की तेजी के साथ 354.30 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. 72,256 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली यह सरकारी कंपनी रेलवे के लिए नई लाइन बिछाने, डबलिंग, गेज कन्वर्जन, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, ब्रिज और प्रोडक्शन यूनिट्स जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों को अंजाम देती है.

Titagarh Rail Systems Ltd

टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर में भी जोरदार तेजी देखी गई. यह शेयर 3.16 फीसदी चढ़कर 927.40 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी भारत की एकमात्र प्राइवेट निर्माता है जो मालगाड़ी वैगन और पैसेंजर ट्रेन (जैसे मेट्रो और वंदे भारत) दोनों का निर्माण करती है. कंपनी का कहना है कि वह फ्रेट वैगन मार्केट में करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी रखती है.

IRCON International

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. यह शेयर करीब 7 फीसदी बढ़कर 184.5 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि, आखिर में स्टॉक 5.91 फीसदी की तेजी के साथ 182.65 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 16,219 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 1976 में स्थापित यह कंपनी एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन PSU है, जो रेलवे, हाईवे और जटिल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इरकॉन आज भारत के 20 से अधिक राज्यों में सक्रिय है और इसकी मौजूदगी अल्जीरिया, श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों में भी है.

ये भी पढ़ें- भाव ₹2 से कम, QIP के जरिये अब ₹2500 करोड़ जुटाएगी कंपनी; सालभर में 128% और 5 साल में 2290% चढ़ा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.