Tata Motors को UK से मिली गुड न्यूज! पटरी पर लौटा JLR प्रोडक्शन, फेज रीस्टार्ट शुरू; स्टॉक पर रखें नजर

Tata Motors बड़े बदलावों के दौर से गुजर रही है. एक तरफ कंपनी का डीमर्जर शुरू हो चुका है. वहीं, कंपनी के लग्जरी कार ब्रांड जगुआर लैंड रोवर (JLR) का प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है. JLR पर बड़ा साइबर हमला हुआ था, जिसके बाद प्रोडक्शन बंद हो गया था, जिससे कंपनी को भारी नुकसान हो रहा था.

टाटा मोटर्स के शेयर पर ब्रोकरेज की राय Image Credit: Getty image

टाटा मोटर्स को उस समय बड़ा झटका लगा, जब कंपनी के लग्जरी ब्रांड JLR का प्रोडक्शन साइबर अटैक के चलते पूरी तरह ठप पड़ गया. भारत में GST में कटौती के चलते पैसेंजर कार्स की बंपर बिक्री की वजह से जहां तमाम ऑटो स्टॉक्स में जोरदार रैली देखने को मिली, वहीं इस दौरान Tata Motors को JLR पर हुई साइबर हमले की वजह से बड़ा झटका लगा है. बहरहाल, अब फेजवाइज प्रोडक्शन शुरू हो गया है. कंपनी ने सप्लायर्स को राहत देने के लिए नई फाइनेंसिंग स्कीम लॉन्च की है और ब्रिटेन सरकार ने भी 1.5 अरब पाउंड की गारंटी दी है.

PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक Tata Motors के स्वामित्व वाली Jaguar Land Rover (JLR) ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का संचालन शुरू कर दिया है. पिछले महीने हुए बड़े साइबर अटैक के बाद कंपनी के सभी प्रोडक्शन यूनिट्स ठप हो गए थे.

सप्लायर्स के लिए राहत

कंपनी ने इस मौके पर अपने सप्लायर्स के लिए एक नई फाइनेंसिंग स्कीम की भी घोषणा की है, जिससे छोटे और मझोले उद्यमों (SMEs) को राहत मिलेगी जो प्रोडक्शन रुकने से बुरी तरह प्रभावित हुए थे. JLR के सीईओ एड्रियन मार्डेल ने कहा कि हमारे सप्लायर्स हमारी सफलता के केंद्र में हैं. इसलिए हमने एक नया फाइनेंसिंग अरेंजमेंट शुरू किया है, जिससे हम उन्हें जल्दी भुगतान कर सकें और उनके कैश फ्लो को सपोर्ट दे सकें.

कहां से शुरू हुआ प्रोडक्शन?

कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन मैन्युफैक्चरिंग सेंटर (EPMC) और बैटरी एसेंबली सेंटर (BAC) में काम फिर से शुरू हो गया है. दोनों यूनिट्स इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में स्थित हैं. इसके अलावा, कैसल ब्रोमविच, हेलवुड और सोलिहल में मौजूद JLR का स्टैम्पिंग ऑपरेशंस, बॉडी शॉप, पेंट शॉप और लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस सेंटर में भी स्टाफ की वापसी शुरू हो रही है.

बाकी यूनिट्स जल्द शुरू होंगी

कंपनी ने बताया कि स्लोवाकिया के निट्रा प्लांट और यूके के सोलिहल प्लांट में रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की प्रोडक्शन लाइन्स भी इसी हफ्ते शुरू हो जाएंगी. इसके बाद, हेलवुड प्लांट में भी चरणबद्ध तरीके से ऑपरेशंस बहाल होंगे.

सप्लायर्स को 120 दिन पहले पेमेंट

साइबर अटैक के बाद कंपनी ने सप्लायर्स को मदद के लिए एक मैनुअल पेमेंट सिस्टम शुरू किया था. अब कंपनी ने बताया है कि ऑटोमेटेड पेमेंट सिस्टम भी दोबारा चालू किया जा रहा है. नई योजना के तहत सप्लायर्स को ऑर्डर के तुरंत बाद एडवांस पेमेंट और इनवॉइस मिलने पर फाइनल पेमेंट किया जाएगा. आमतौर पर JLR सप्लायर्स को 60 दिनों बाद पेमेंट करती है, लेकिन नई योजना से यह अवधि 120 दिन तक घट जाएगी.

एक महीने में 3 फीसदी टूटा शेयर

जहां, पिछले एक महीने में ज्यादा ऑटो सेक्टर के शेयरो में जोरदार तेजी देखने को मिली है. वहीं, टाटा मोटर्स इस दौरान 3 फीसदी तक टूट गया है. कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे बड़ी कंपीटीटर मारुति सुजुकी है, जिसका स्टॉक इस दौरान 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. बहरहाल, JLR का प्रोडक्शन शुरू होना टाटा के लिए बड़ी राहत की बात है. लिहाजा, इसके स्टॉक पर नजर बनाए रखें.

क्या है ब्रोकरेज की राय?

Trendlyne Stock Report के कंसेंशस प्राइस टारगेट के हिसाब से स्टॉक अगले 12 महीने में 766 रुपये तक पहुंच सकता है. वहीं, ब्रोकरेज फर्म Emkay की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स का शेयर आने वाले दिनों में 750 रुपये तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें: JP Morgan की सलाह इन मेटल दिग्गजों पर लगाएं दांव, कहा– ‘बारिश खत्म पर, मोरों का नाचना रहेगा जारी’

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.