Nissan की C-SUV Tekton से उठा पर्दा, अगले साल भारत में होगी लॉन्च; Seltos समेत इन गाड़ियों से सीधी टक्कर
निसान टेक्टन साल 2026 में लॉन्च होगी. यह गाड़ी न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक बाजारों में भी निसान की मौजूदगी को मजबूत करेगी. यह उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन होगी जो स्टाइल, ताकत और तकनीक का मिश्रण चाहते हैं. टेक्टन निसान की भारत में स्थिति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी.

Nissan C-SUV Tekton: निसान मोटर इंडिया ने अपनी नई सी-एसयूवी का नाम और डिजाइन की पहली झलक शेयर की है. इस नई गाड़ी का नाम निसान टेक्टन है. यह गाड़ी साल 2026 में पूरी तरह से पेश की जाएगी और बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. यह निसान की “वन कार, वन वर्ल्ड” रणनीति के तहत दूसरी एसयूवी होगी. इसे रेनो के साथ मिलकर चेन्नई के प्लांट में बनाया जाएगा. इसे भारत में बेचने के साथ-साथ कुछ चुनिंदा देशों में निर्यात भी किया जाएगा.
टेक्टन नाम का मतलब
टेक्टन नाम ग्रीक भाषा से आया है. इसका मतलब है कारीगर या वास्तुकार. टेक्टन एक प्रीमियम सी-एसयूवी होगी. यह गाड़ी अपने डिजाइन और तकनीक से सी-एसयूवी सेगमेंट में बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार है. निसान टेक्टन का डिजाइन कंपनी की सबसे मशहूर और पुरानी एसयूवी, निसान पैट्रोल, से प्रेरित है. यह गाड़ी मजबूत, स्टाइलिश और भरोसेमंद होगी. इसमें प्रीमियम शिल्पकला और आधुनिक तकनीक का शानदार मिश्रण होगा.

कैसा है टेक्टन का डिजाइन
- सामने का हिस्सा: टेक्टन का बोनट पावरफुल है. इसमें सी-आकार की हेडलैंप्स हैं, जो पैट्रोल की तरह दिखती हैं. नीचे का बम्पर गाड़ी को और दमदार लुक देता है.
- साइड प्रोफाइल: इसका मस्कुलर डिजाइन सड़क पर एक अलग पहचान बनाता है. सामने के दरवाजों पर डबल-सी आकार का डिजाइन है.
- पिछला हिस्सा: पीछे की तरफ एक लाल रंग की लाइटबार है, जो गाड़ी की चौड़ाई को दर्शाती है और सी-आकार की टेल-लैंप्स को जोड़ती है. टेलगेट पर टेक्टन का नाम बड़े अक्षरों में लिखा है.
लॉन्च और बिक्री
निसान टेक्टन साल 2026 में लॉन्च होगी. यह गाड़ी न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक बाजारों में भी निसान की मौजूदगी को मजबूत करेगी. यह उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन होगी जो स्टाइल, ताकत और तकनीक का मिश्रण चाहते हैं. टेक्टन निसान की भारत में स्थिति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी. कंपनी अपने डीलरशिप नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है. निर्यात के लिए चुने गए देशों की जानकारी बाद में शेयर की जाएगी.

किनसे होगा मुकाबला
इस नई SUV का सीधा मुकाबला Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Honda Elevate, Kia Seltos, Hyundai Creta, Tata Harrier, जैसी SUV के साथ होगा.
निसान मोटर कंपनी के कॉर्पोरेट एक्जीक्यूटिव ने क्या कहा?
निसान मोटर कंपनी के कॉर्पोरेट एक्जीक्यूटिव, अल्फोंसो अल्बैसा ने कहा, “निसान टेक्टन का डिजाइन हमारी मशहूर निसान पैट्रोल से प्रेरित है. यह गाड़ी भारत के आधुनिक ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा करेगी. इसका दमदार और स्टाइलिश लुक इसे भारत और दुनिया में एक नया मानक बनाएगा.”
ये भी पढ़े: कपड़ों का कलर बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 63.50 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी; निवेश से पहले देखें डिटेल
Latest Stories

WagonR की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट, 5 लाख से कम में खरीदने का मौका, इस वैरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट

VinFast VF6 vs MG Windsor EV: कौन सी इलेक्ट्रिक SUV बेहतर? रेंज और परफॉर्मेंस में कौन दमदार; चेक करें डिटेल

GST रिफॉर्म और नवरात्रि उत्सव ने पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स को दी रफ्तार, जमकर बिकीं कारें; दोपहिया की सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड
